74 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी हुई पद्म पुरस्कारों की सूची । मुलायम सिंह यादव सहित 6 को पद्म विभूषण । 9 पद्म भूषण और 91 पद्म श्री भी शामिल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार ने बुधवार (25 जनवरी, 2023) को प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और ORS (Oral Rehydration Solution) के व्यापक इस्तेमाल में अहम भूमिका निभाने वाले पश्चिम बंगाल के डॉ. दिलीप महालनाबीस को (दोनों मरणोपरांत) पद्म विभूषण से नवाजा गया। मुलायम सिंह यादव, डॉ. दिलीप महालनाबीस, एस एम कृष्णा, उस्ताद जाकिर हुसैन सहित छह लोगों को पद्म विभूषण से नवाजा गया है।
राकेश झुनझुनवाला (मरणोपरांत), RRR फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी, अभिनेत्री रवीना रवि टंडन पद्मश्री के 91 पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं।
सांप पकड़ने वाले मासी सदाइयां भी सम्मान पाने वालों में शामिल
पद्म श्री के लिए चुने गए लोगों में ‘कन्नूर के गांधी’ वीपी अप्पुकुट्टन पोडुवल के साथ ही सांप पकड़ने वाले मासी सदाइयां और गोपाल और सिक्किम के जैविक किसान तुला राम उप्रेती भी शामिल हैं।