रोहित की जगह लेने के ये 4 स्टार हैं भविष्य के सबसे प्रबल दावेदार, कौन मारेगा बाजी
अब जबकि टी20 फॉर्मेट में विश्व कप के बाद रोहित बमुश्किल ही फटाफट क्रिकेट खेलते दिखाई पड़ें. ऐसे में फैंस के बीच चर्चा जोरों से है कि रोहित की जगह कौन सा खिलाड़ी लेगा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले महीने जून में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं, लेकिन यह भी सच है कि भारत खिताब जीते, या परिणाम कुछ और हो, उसके बाद रोहित शायद ही भारत के लिए इस फॉर्मेट में खेलते दिखाई पड़ें. पिछले साल विश्व कप के बाद लंबे समय तक टी20 से दूर रहे रोहित वास्तव में इस फॉर्मेट में नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन देश की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हें बीसीसीआई की बात माननी पड़ी. बहरहाल, अब जब इस फॉर्मेट में बहुत हद तक एक छोर यशस्वी जायसवाल के रूप में पक्का है, तो वहीं फैंस के बीच चर्चा यह भी शुरू हो गई है कि कि रोहित की जगह कौन लेगा.
जगह एक, दावेदार चार,
निश्चित तौर पर एकदम से ही टी20 फॉर्मेट में ओपनिंग के लिए एकदम से ही कई प्रबल दावेदार हो गए हैं. जायसवाल के अलावा बाकी दो युवा ओपनर वीरवार को चेन्नई के खिलाफ शतक जड़ने वाले शुभमन गिल और साई सुदर्शन का नाम इन प्रबल दावेदारों में शामिल हो गया है. जहां गिल के पास गहन अंतरराष्ट्रीय अनुभव है, तो वहीं साई सुदर्शन एक अलग ही स्तर की बैटिंग कर रहे हैं और उन्होंने बहुत मजबूती से अपना दावा ठोका है, लेकिन बात सिर्फ यहीं ही खत्म नहीं हो जाती.
क्या यह दावेदार है सबसे आगे?
ऊपर बताए गए दो नामों के अलावा इस रेस में हालिया बहुत तेजी से नाम उभरा है अभिषेक शर्मा का. कई पूर्व दिग्गजों ने अभिषेक की जोरदार वकालत की है. हरभजन सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें टी20 विश्व कप टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दे दी जाए, लेकिन एक और नाम है, जो इन पर बहुत भारी पड़ता दिख रहा है. और यह नाम है ऋतुराज गायकवाड़ का, जो अभी तक (शुक्रवार तक) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. कुल मिलाकर टी20 फॉर्मेट में भविष्य के ओपनर बल्लेबाजों की रेस बहुत ही रोमांचक हो चला है. अब देखने की बात इस रोमांचक रेस में बाजी किसके हाथ लगती है.सोर्स इंडिया टीवी.