PM बनने के बाद गहना नहीं खरीदा, एक प्लॉट था उसे दान दिया, 17 साल में सात गुना हुई मोदी की संपत्ति,

Prime Minister Narendra Modi Election Affidavit: लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने अपनी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये की बताई है। हलफनामे के अनुसार, प्रधानमंत्री की कोई अचल संपत्ति नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने मंगलवार को अपना नामांकन कर दिया। वाराणसी में पीएम के नामांकन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत भाजपा और एनडीए के नेताओं ने भी शिरकत की। पीएम ने वाराणसी से नामंकन दाखिल करने के बाद शपथ पत्र में अपनी संपत्तियों की जानकारी दी है। बीते पांच साल में उनकी संपत्ति में 51 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। हलफनामे के अनुसार, प्रधानमंत्री के नाम कोई जमीन, घर, कार और अन्य वाहन नहीं है। 

वर्षों से पहन रहे सोने की चार अंगूठियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास सोने की चार अंगूठियां हैं। इनका कुल वजन 45 ग्राम है, जिनका कुल बाजार मूल्य 2,67,760 रुपये बताया गया है। 2019 और 2014 के चुनावी हलफनामे में भी प्रधानमंत्री ने अपने पास चार अंगूठियां होने का जिक्र किया है। 2019 में इसकी कीमत 1,13,800  रुपये थी। वहीं, 2014 में 1,35,000 रुपये थी। 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री ने इन अंगूठियों को जिक्र किया था। तब इनकी कुल कीमत 1,23,777 रुपये बताई गई थी।

2002 में खरीदा था 3531.45 वर्ग फीट का प्लॉट, 2024 में कर दिया दान 
प्रधानमंत्री मोदी ने 2002 में गांधीनगर में एक प्लॉट खरीदा था। नरेंद्र मोदी 3531.45 वर्ग फीट के इस प्लॉट के एक चौथाई के हिस्सेदार थे। उस वक्त इस प्लॉट का खरीद मूल्य 1,30,488.00 रुपये था। 2019 के चुनावी हलफनामे में प्रधानमंत्री ने इस प्लॉट का कुल बाजार मूल्य एक करोड़ 10 लाख रुपये बताया था। मार्च 2024 में सामने आई खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने नाद ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन म्यूजिक की इमारत की स्थापना के लिए भूखंड दान कर दिया। इस भूखंड में एक हिस्सा दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली का भी था।

बीते वर्षों में नरेंद्र मोदी की संपत्ति बढ़ी या घटी?
2024 लोकसभा चुनाव के लिए दाखिल हलफनामे में प्रधानमंत्री ने अपनी कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये की बताई है। 2019 के चुनाव में पीएम ने 2.51 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 2014 में जब नरेंद मोदी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे तब उन्होंने 1.65 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी।  

प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। 2012 में नरेंद मोदी ने मणिनगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था तब उन्होंने 1.33 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी। 2007 में भी नरेंद मोदी ने मणिनगर सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था तब उन्होंने 42.56 लाख रुपये की संपत्ति बताई थी। बीते 17 साल में प्रधानमंत्री की संपत्ति सात गुना हो गई है। 

प्रधानमंत्री की सालाना कमाई कितनी होती है?
कमाई की बात करें तो 2018-19 में प्रधानमंत्री की कुल कमाई 11.14 लाख रुपये थी। अगले वित्त वर्ष में उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई। 2019-20 में ये बढ़कर 17.20 लाख रुपये हो गई। 2020-21 में नरेंद्र मोदी की कमाई में मामूली कमी आई और ये 17.07 लाख रुपये रह गई। वहीं, 2021-22 में प्रधानमंत्री की कमाई में कमी हुई और ये घटकर 15.41 लाख रुपये रह गई। 2022-23 में इसमें बढ़ोतरी हुई और ये 23.56 लाख रुपये हो गई। 

नकदी और बैंक खातों की राशि 
शपथ पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया है कि इस समय उनके पास महज 52,920 रुपये नकद हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बैंक खातों और एफडी के रूप में 2.86 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री के निवेश के रूप में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स में 9.12 लाख रुपये जमा हैं। इस तरह से प्रधानमंत्री के पास कुल 3.02 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। हलफनामे के अनुसार, प्रधानमंत्री की कोई अचल संपत्ति नहीं है।

कमाई का जरिया क्या है?
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यलय से मिलने वाले वेतन और व्याज से होने वाली कमाई को अपनी आमदनी का जरिया बताया है। नरेंद्र मोदी ने साल 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की डिग्री ली। वहीं, 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से एमए किया है।पीटीआई.