श्मशान से निकाली लाश, फिर पड़ोसी के किचन में जलाने लगा शख्स; ऐसे हुआ रंजिश का पर्दाफाश,

पुलिस की जांच में सामने आया कि रात में शव को श्मशान से 15 किलोमीटर दूर से बाइक पर रखकर युवक हेमसिंह के घर तक पहुंचा और रसोई में तेल छिड़ककर शव को जला दिया।घटना को अंजाम देते हुए युवक को सुबह पांच बज गए।युवक जब बाइक पर शव रखकर हेमसिंह के घर पहुंचा तो गांव के ही एक व्यक्ति ने देख लिया और उसने अन्य ग्रामीणों को बता दिया।

राजस्थान के जैसलमेर में आपसी रंजिश में एक परिवार से बदला लेने के लिए युवक ने श्मशान में दफनाया गया शव खोदकर बाहर निकाला और फिर उसे पड़ोसी की रसोई में लाकर जला दिया। शव रसोई में जला हुआ मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने आरोपित युवक लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 17 मई को हेमसिंह के परिवार के सदस्य पास के ही गांव में रात्रि जागरण में गए थे। इस बीच आरोपित ने हेमसिंह के स्वजन को किसी मामले में फंसाने की योजना बनाई।

ग्रामीणों के अनुसार रेवतराम का शव दफनाया

योजना के तहत करीब डेढ़ महीने पहले मृतक रेवतराम के शव को गांव के ही श्मशान से बाहर निकाला और फिर रात के अंधेरे में हेमसिंह के घर रसोई में लाकर जला दिया। रसोई हेमसिंह के घर के बाहर के हिस्से में बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार रेवतराम का शव दफनाया गया था।

रसोई में तेल छिड़ककर शव को जलाया 

पुलिस की जांच में सामने आया कि रात में शव को श्मशान से 15 किलोमीटर दूर से बाइक पर रखकर युवक हेमसिंह के घर तक पहुंचा और रसोई में तेल छिड़ककर शव को जला दिया। घटना को अंजाम देते हुए युवक को सुबह पांच बज गए। युवक जब बाइक पर शव रखकर हेमसिंह के घर पहुंचा तो गांव के ही एक व्यक्ति ने देख लिया और उसने अन्य ग्रामीणों को बता दिया। सुबह हेमसिंह के स्वजन रात्रि जागरण से घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। पीटीआई.