तेल कंपनी के निवेशकों पर पैसों की बारिश, 2 के साथ 1 शेयर मुफ्त, हरेक पर गारंटीड मुनाफा, 1000 शेयर भी हैं तो…
नई दिल्ली. सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया ने अपने तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी है. कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में करीब 2333 करोड़ रुपये का मुनाफा मिला है. यह मुनाफा सालाना आधार पर तो 17 परसेंट बढ़ा है लेकिन तिमाही आधार पर 10 फीसदी घटा है. समीक्षाधीन तिमाही से ठीक पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2607 करोड़ रुपये था. वहीं, वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1979 करोड़ रुपये से कुछ अधिक था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,166 करोड़ रुपये हो गया था.
आपको बता दें कि पूरे वित्त वर्ष में ऑयल इंडिया का मुनाफा घटा है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को सालभर में 9854 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में यह 29 परसेंट घटकर 6980 करोड़ रुपये रह गया. इसके बावजूद कंपनी जमकर निवेशकों पर धन लुटा रही है.
बोनस शेयर और डिविडेंड
ऑयल इंडिया ने तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ 2:1 अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान कर दिया है. यानी हर 2 शेयर पर 1 शेयर मुफ्त दिया जाएगा. इतना ही नहीं कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. हर शेयर पर 3.75 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की गई है. कंपनी ने फिलहाल इसके लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी यह देखती है कि उसके पास कितने शेयरधारक हैं. जो भी उस दिन के रिकॉर्ड में शेयरधारक के रूप में दिखता है उसे ही डिविडेंड या बोनस शेयर का लाभ मिलता है.
1000 शेयर भी खरीदे तो…
अगर किसी भी निवेशक के पास इस कंपनी के 1000 शेयर भी हैं तो उसे 500 अतिरिक्त शेयर दिए जाएंगे. साथ ही 1500 शेयर पर उसे 3.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड मिलेगा. इसका मतलब है कि उसे बैठे-बिठाए 5625 रुपये का मुनाफा होगा. इसमें से 500 शेयर तो उसे पैसे देकर खरीदे बिना ही मिल जाएंगे. अभी ऑयल इंडिया के एक शेयर की कीमत 646.50 रुपये है. एक साल में यह शेयर 140 परसेंट बढ़ा है.पीटीआई.