ATM मशीन में अटक गया कार्ड! ऐसे में भूलकर न करें ये गलती, बैंक अकाउंट तुरंत हो जाएगा साफ,

अगर एटीएम से कैश निकालते समय आपका डेबिट कार्ड (Debit Card) अटक जाए तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर एटीएम कार्ड मशीन में अटक जाता है तो और उस वक्त कोई आपकी मदद के लिए आता है तो आपको सावधान होना चाहिए। दरअसल आज के समय में एटीएम के जरिये भी कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं।

अगर गलती से कार्ड अटक जाए तो घबराहट हो जाती है कि अब क्या होगा कैसे कार्ड निकलेगा। ऐसे में कोई मदद के लिए हाथ दे तो उन्हें हम फरिश्ता समझते हैं। लेकिन कभी-कभी जिसे हम फरिश्ता समझते हैं वो शैतान बन जाता है।

वैसे आज के समय में कैश की जगह हम यूपीआई (UPI) करना पसंद करते हैं। छोटे-मोटे खर्चों से लेकर बड़े खर्चों के लिए भी हम ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। लेकिन जब कैश की जरूरत होती है तो हम एटीएम से पैसे (ATM Fraud) निकालते हैं।

अगर एटीएम से कैश निकालते समय आपका डेबिट कार्ड (Debit Card) अटक जाए तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, आज के समय में एटीएम के जरिये भी कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं।

कस्टमर केयर को कॉल न करें

जब एटीएम मशीन में कार्ड अटक जाता है तो हम सबसे पहले वहां मौजूद कस्टमर केयर को कॉल करते हैं। दरअसल, कई बार ठग ओरिजनल कस्टमर केयर नंबर की जगह अपना नंबर चिपका देते हैं। ऐसे में जब मदद के लिए लोग इस नंबर पर फोन करते हैं तो ठग कस्टमर केयर बनकर बात करता है और ग्राहक से सारी जानकारी ले लेते हैं।

ऐसे में आपको कस्टमर केयर पर कॉल करने से पहले आपको यह जरूर देख लेना चाहिए के नंबर कैसे लिखा हुआ है। अगर नंबर साधारण कागज पर लिखा है तो भूलकर भी कॉल न करें।

किसी से मदद न लें

अगर एटीएम कार्ड मशीन में अटक जाता है तो और उस वक्त कोई आपकी मदद के लिए आता है तो आपको सावधान होना चाहिए। दरअसल, कुछ मामलों में यह पता चला है कि बदमाश मदद के नाम पर लोगों को ठग कर चले जाते हैं।

ऐसे में आपको कभी भी अनजान व्यक्ति से मदद नहीं लेनी चाहिए। कार्ड अटक जाने की स्थिति में आपको एटीएम में मौजूद गार्ड की मदद लेनी चाहिए।पीटीआई.