सर्जिकल स्ट्राइक’ नहीं, भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सेना के ऑपरेशन में मारे गए आतंकी
भारतीय सेना की ओर से भारत-म्यांमार बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस ऑपरेशन में नागा आतंकियों के संगठन NSCN-K के कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में इसे ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बताया गया, मगर सेना ने साफ किया है कि यह सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई में चलाया गया ऑपरेशन था। सेना के बयान के अनुसार, भारत-म्यांमार सीमा पर आतंकियों ने हमारे जवानों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में सेना ने भयंकर गोलीबारी कर कई आतंकियों को मार गिराया और बचे-खुचों को खदेड़ दिया। हालांकि सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पार नहीं किया है।
भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने अपने बयान में कहा है, ”27 सितंबर की सुबह, भारत-म्यांमार सीमा पर काम कर रही भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञान आतंकियों ने हमला किया। हमारी सेना ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों पर गोलियां बरसाईं। इसके बाद आतंकियों से संपर्क नहीं हुआ और वे मौके से फरार हो गये। इनपुट्स के अनुसार, आतंकवादियों को भारी संख्या में नुकसान हुआ है। गोलीबारी में हमारे सैनिकों में से कोइ हताहत नहीं हुआ। यह जोर देकर कहा जाता है कि हमारी सेना ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार नहीं की।”