Stock Market Today: बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़का,

Share Market Today: आज 23 जुलाई 2024 को बजट वाले दिन, भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है. सुबह 9:12 बजे बीएसई सेंसेक्स 222.22 (0.28%) की बढ़त के साथ 80,724.30 पर और निफ्टी 59.65 (0.24%) की बढ़त के साथ 24,568.90 पर खुला है.

बजट पेश होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.33 अंक चढ़कर 80, 766.41 अंक पर और निफ्टी 73.3 अंक की बढ़त के साथ 24,582.55 अंक पर पहुंच गया.

सुबह 9:45 बजे, सेंसेक्स 47 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,454 और निफ्टी 21 अंक या 0.09 प्रतिशत के दबाव के साथ 24,487 पर था.

बाजार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 73 अंक या 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,698 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 57 अंक या 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,505 पर है.

आम बजट पेश होने से एक दिन पहले सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 102.57 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,502.08 अंक पर बंद हुआ.वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का  निफ्टी 21.65 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,509.25 अंक पर बंद हुआ था .शेयर बाजारों में गिरावट का यह लगातार दूसरा सत्र रहा. इसके पहले शुक्रवार को भी दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे.