Wayanad Landslide Live: बंगाल के राज्यपाल ने वायनाड का किया दौरा, पीड़ितों से जाना उनका हाल; अबतक 158 की मौत

Kerala Wayanad Landslide Live Updates in Hindi: केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 158 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 घायल है। वहीं सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है।

लाइव अपडेट

02:17 PM, 31-Jul-2024

भारत सरकार के सिस्टम पर उठाए सवाल

अमित शाह ने कहा, ‘मैं इसपर कुछ बोलना नहीं चाहता था, मगर भारत सरकार के अर्ली वॉर्निंग सिस्टम पर सवाल उठाए गए, इसलिए मैं कहता हूं कि कृपया हमें सुनें। मत चिल्लाईये, कृपया इसे पढ़ें, जो चेतावनी भेजी गई है, उसे पढ़िए जरा। इस देश में कई राज्य सरकारें ऐसी हैं, जिन्होंने इस प्रकार की चेतावनी का उपयोग करके हताहत होने से बचाया है। ओडिशा में जब नवीन बाबू की सरकार थी, तो हमने 7 दिन पहले साइक्लोन का अलर्ट भेजा, सिर्फ एक व्यक्ति की मृत्यु हुई, वो भी गलती से। गुजरात सरकार को हमने तीन दिन पहले साइक्लोन का अलर्ट भेजा, एक पशु भी नहीं मरा।’

02:17 PM, 31-Jul-2024

सरकार को पहले ही दी थी चेतावनी: शाह

वायनाड भूस्खलन पर लोकसभा में गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘मैं सदन के सामने स्पष्ट करना चाहता हूं कि 23 जुलाई को केरल सरकार को पहले ही चेतावनी भारत सरकार की ओर से दी गई थी, फिर 24 को, 25 को भी गई थी। 26 जुलाई को बताया गया कि 20 सेमी से ज्यादा वर्षा होगी, लैंडस्लाइड होने की संभावना है, कीचड़ भी आ सकता है और लोग इसमें दब कर मर भी सकते हैं।

02:04 PM, 31-Jul-2024

अमित शाह ने जताया दुख

अमित शाह ने कहा कि वायनाड भूस्खलन में जितने भी लोग हताहत हुए हैं और घायल हुए हैं, उन सभी के परिवारजनों के साथ मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। 

01:52 PM, 31-Jul-2024

कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तिरुवनंतपुरम और कोल्लम में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।

01:51 PM, 31-Jul-2024

आपदाओं को रोकने के लिए रणनीतियों की आवश्यकता: वेणुगोपाल

वायनाड भूस्खलन पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘वायनाड त्रासदी के बारे में कहने के लिए एक शब्द भी नहीं है। बहुत सारे शव बरामद हुए हैं और बहुत से लोग लापता हैं… हमें इस प्रकार की आपदाओं को रोकने के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक रणनीतियों की आवश्यकता है।’

01:13 PM, 31-Jul-2024

इस तरह के हादसे सीख देते हैं: मनोज झा

वायनाड भूस्खलन पर RJD सांसद मनोज झा ने कहा, ‘इस तरह के हादसे सीख भी देते हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार को बेहतर समन्वय के साथ युद्ध स्तर पर बचाव और राहत अभियान चलाना चाहिए।’

विज्ञापन

12:13 PM, 31-Jul-2024

पीड़ितों से बात करने का मिला अवसर: राज्यपाल

बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, ‘मुझे राहत शिविरों का दौरा करने और वहां रह रहे पीड़ितों से विस्तार से बात करने का अवसर मिला। यह हाल ही में हुई सबसे बुरी आपदाओं में से एक है। मैंने केरल के मुख्यमंत्री से बात की, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के संज्ञान में यह मामला लाया। प्रधानमंत्री बचाव और राहत कार्यों के लिए जो भी आवश्यक है, उसे करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम पीड़ितों के साथ हैं।’

12:13 PM, 31-Jul-2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दौरा किया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने मेप्पाडी सामुदायिक भवन का भी दौरा किया, जिसे अस्थायी शवगृह में बदल दिया गया है।

11:42 AM, 31-Jul-2024

मरने वालों का आंकड़ा डेढ़ सौ के पार

राज्य राजस्व विभाग ने बताया कि वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है:

11:37 AM, 31-Jul-2024

मंत्रियों ने बचाव कार्यों का आकलन किया

केरल के मंत्रियों ने वायनाड में बचाव कार्यों का आकलन किया। मरने वालों की संख्या फिलहाल 148 है।