गुजरात के व्यापारियों की रसीदों पर लिखा है- कमल का फूल, हमारी भूल, वायरल हुई फोटो
नरेंद्र मोदी की सरकार गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (जीएसटी) लेकर आई। जुलाई से यह देश भर में लागू है। सरकार भले ही इसे बड़े आर्थिक सुधार के तौर पर देखती हो, लेकिन हाल ही में इससे जुड़ी एक हैरान करने वाली तस्वीर आई है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो खूब वायरल हो रहा है। यह गुजरात के व्यापारियों की रसीद बताई जा रही है, जिस पर नीचे लिखा है- कमल का फूल, हमारी भूल।
फेसबुक और वॉट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर यह खूब वायरल हो रहा है। फेसबुक पर इसका फोटो अरविंद कुमार नाम के शख्स ने अपलोड किया, जिसमें रसीद रखी दिख रही है। ऊपर बैंक और किनारे रकम का ब्यौरा दिया गया है। जबकि सबसे नीचे उसमें लिखा है- कमल का फूल, हमारी भूल। यह फोटो उन्हें किसी अरुण महेश्वरी के सौजन्य से मिला था।
वहीं, फेसबुक पर इसी तरह का जुमला एक अकाउंट के स्टेटस के रूप में दिखा। मो. अनस नाम के अकाउंट से कुछ दिनों पहले स्टेटस अपलोड किया गया था- कमल का फूल, हमारी भूल। रसीद वाला फोटो कहां से आया, इसका तो पता नहीं लग पाया है। लेकिन रसीद पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल को भूल बताने की बात थोड़ा हैरान करने वाली है।