मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब तक कितनी हुई बारिश? यहां जानें अपने जिलों का हाल,
मध्य प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. बीते दिन 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. सबसे अधिक ग्वालियर में 1.8 इंच पानी गिरा. वहीं आज एमपी के 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मध्य प्रदेश में अब मानसून का रौंद्र रुप देखने को मिल रहा है. नदी-नाले उफान पर हैं. छोटे- बड़े डैम में पानी लबालब भर गया है और पूरा प्रदेश जलमग्न दिख रहा है. इधर, नर्मदा नदी भी अब खतरे के निशान पर है. छिंदवाड़ा, खरगोन, हरदा, रायसेन, बालाघाट, सागर, सीहोर, उमरिया, और पन्ना में बाढ़ से आमजन प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश अलर्ट जारी किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 45 दिनों में 23.3 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 3.8 इंच ज्यादा है.
आज मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उज्जैन, दमोह, रायसेन, बैतूल, धार, रतलाम, नीमच,नर्मदापुरम, बैतूल, बड़वानी, अलीराजपुर, सागर, मंदसौर और छतरपुर में तेज बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर,देवास, शाजापुर, गुना, झाबुआ, आगर-मालवा, विदिशा, हरदा, राजगढ़, सीहोर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर,, छिंदवाड़ा, पन्ना, टीकमगढ़, मंडला, बालाघाट, सिवनी, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा,डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, उमरिया,श्योपुर, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, मऊगंज, सिंगरौली में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि इन जिलों में बारिश के साथ आंधी और गरज चमक की भी स्थिति रहेगी.
मध्य प्रदेश के मंडला में सबसे अधिक बारिश
मध्य प्रदेश के मंडला में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां 45 दिनों में 36.13 इंच बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से करीब 11 इंच अधिक है. इसके बाद सिवनी में 34.41 इंच पानी गिरा, जबकि नर्मदापुरम-रायसेन में 32 इंच और भोपाल में 31 इंच से ज्यादा बारिश हो हुई है. हालांकि प्रदेश में सबसे कम बारिश दतिया में हुई है. यहां अब तक औसतन 12 इंच पानी गिरा.
प्रदेश में रविवार को 25 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा. सबसे अधिक ग्वालियर में 1.8 इंच बारिश हुई, जबकि पचमढ़ी में 1.7 इंच पानी गिरा. इसके अलावा शिवपुरी और शाजापुर में 1.5 इंच, टीकमगढ़ में 1.2 इंच और गुना में 1.1 इंच बारिश हुई.