रोजाना 100 ग्राम सोया चंक्स खाने से क्या होता है, न्यूट्रिशनिस्ट ने दिया जवाब
खानपान में सोया चंक्स को यूं तो आए-गए इस्तेमाल कर ही लिया जाता है, लेकिन न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह है कि 100 ग्राम सोया चंक्स रोजाना खाने चाहिए.
सोया चंक्स को आमतौर पर भिगोकर खाया जाता है. इन्हें कुछ देर पानी में रखने पर ये चंक्स फूल जाते हैं और सोफ्ट हो जाते हैं. इनसे सब्जी बनाई जाती है, पुलाव बनाया जाता है, फास्ट फूड में इन्हें डाला जाता है और सलाद वगैरह का भी सोया चंक्स (Soya Chunks) हिस्सा बनते रहते हैं. सोया चंक्स को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट शांभवी का कहना है कि रोजाना अगर 100 ग्राम सोया चंक्स खाए जाएं तो सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. यहां जानिए न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार सेहत पर सोया चंक्स का क्या प्रभाव पड़ता है.
रोजाना 100 ग्राम सोया चंक्स खाने के फायदे | Benefits Of Eating 100 Grams Of Soya Chunks Daily
न्यूट्रिशनिस्ट के अनुसार, रोजाना 100 ग्राम सोया चंक्स खाए जाएं तो शरीर को 54 ग्राम तक प्रोटीन मिलता है और शरीर फिट होना शुरू हो जाता है. सोया चंक्स कंप्लीट प्रोटीन (Complete Protein) का स्त्रोत हैं जिनमें पूरे 9 अमीनो एसिड्स होते हैं. ऐसा शाकाहारी फूड्स में कम ही देखा जाता है.
शरीर पर इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि इसे खाने पर गाइनेकोमैस्टिया जैसी दिक्कतें नहीं होती हैं. सोया में फीटोएस्ट्रोजन्स जरूर होते हैं लेकिन शरीर जिन एस्ट्रोजन को प्रोड्यूस करता है ये फीटोएस्ट्रोजन्स उससे कही ज्यादा कम होते हैं. ऐसे में गाइनेकोमैस्टिया की संभावना नहीं रहती है.
सोया चंक्स किस तरह खाए जाएं इसपर न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि इसे सादा खाने के अलावा पनीर, चीज या दही के साथ खाया जा सकता है जिससे प्रोटीन इंटेक और बढ़ाया जा सके.
सोया चंक्स खाने पर दिल की सेहत अच्छी रहने में भी मदद मिलती है., इन चंक्स का असर गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम करने में नजर आता है. वजन घटाने (Weight Loss) की कोशिश कर रहे लोग भी सोया चंक्स को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. हड्डियां मजबूत बनाने में भी सोया चंक्स फायदेमंद होते हैं. इनमें कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा भी ज्यादा होती है. फाइबर से भरपूर होने के चलते इन सोया चंक्स से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है.