Market Closing: बाजार में अच्छी तेजी; निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद, फार्मा, एनर्जी में जबरदस्त खरीदारी

बाजार की सपाट शुरुआत हुई. सुबह 10.30 बजे के बाद मार्केट में तेजी बढ़ी. इसके बाद पूरे दिन बाजार में अच्छी तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक चढ़कर बंद हुआ.

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार की सपाट शुरुआत हुई. सुबह 10.30 बजे के बाद मार्केट में तेजी बढ़ी. इसके बाद पूरे दिन बाजार में अच्छी तेजी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 759 और निफ्टी 217 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल बाजार में इतनी बड़ी तेजी के पीछे पूरी तरह नई खरीदारी हुई है. आज दिसंबर सीरीज का पहला दिन है. ऐसे में शॉर्ट कवरिंग की कोई गुंजाइश नहीं है. ऐसे में बाजार में आज तेजी की बुनियाद बेहद मजबूत है.

शुक्रवार को बाजार की तेजी में सबसे बड़ा कंट्रीब्यूटर भारती एयरटेल रही है. निफ्टी की 200 अंकों की तेजी में एयरटेल का अकेले 41 अंक का योगदान दिया है. शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी रही. इसके पीछे वजह है कि ICICI सिक्योरिटीज ने शेयर को अपग्रेड किया है. शेयर के लिए अब उसने BUY रेटिंग कर दी है.

फार्मा भी 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. डिवीज लैब्स में करीब 4%, तो टोरेंट फार्मा, नैटको फार्मा में 3% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार तीसरे दिन दमदार तेजी रही. अदाणी पावर के अलावा ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए. अदाणी ग्रीन में करीब 21% का उछाल आया. अदाणी एनर्जी 13% और अंबुजा सीमेंट्स 4% से ज्यादा चढ़ा.

सेंसेक्स 79,800 के पार बंद

सेंसेक्स 79,033 पर खुला. दिन में ये 79,924 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.96% या 759 अंक चढ़कर 79,803 अंक पर बंद हुआ. इसके 27 शेयर में खरीदारी और 3 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,100 के पार बंद

निफ्टी 23,927 पर खुला. दिन में ये 24,188 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.91% या 217 अंक चढ़कर 24,131 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • भारती एयरटेल (+4.40%)
  • सन फार्मा (+2.87%)
  • सिप्ला (+2.63%)
  • M&M (+2.58%)
  • टाटा कंज्यूमर (+1.90%)

TOP LOSERS

  • पावर ग्रिड (-1.35%)
  • श्रीराम फाइनेंस (-0.93%)
  • हीरो मोटोकॉर्प (-0.39%)
  • HDFC लाइफ (-0.26%)
  • नेस्ले इंडिया (-0.06%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिली. फार्मा 2.35% चढ़ा. मीडिया में 1.45% की तेजी दिखी. एनर्जी 1.36% चढ़ा. वहीं रियल्टी में 0.51% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,347 शेयर चढ़े और 1,606 शेयर टूटे. 97 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. PTI.