सलमान खान को नहीं है पसंद बिग बॉस का ये नियम, कहा- इस बारे में सोचना पड़ेगा
बिग बॉस की छोटे पर्दे पर दस्तक के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 11 अक्टूबर को इस शो का 11 वां सीजन छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। इस शो के लिए प्रेस कॉन्फेंस हुई जिसमें शो के होस्ट ने मीडिया से बात की। जब उनसे पूछा गया कि वो प्रतिभागियों से क्या उम्मीद रखते है तो उन्होंने कहा कि बस यार बत्तेमीजी ना करें। इसके बाद उन्होंने शो के फार्मेट की मजबूरी बताते हुए कहा कि ये शो की मजबूरी। इसके बाद उन्होंने शो के रूल पर बोलते हुए कहा कि मुझे बस एक ही चीज सहीं नहीं लगती जो पहले हफ्ते का एलिमिनेशन होता है क्योंकि तब तक सब एक दूसरे को जान नहीं पाते। तो मुझे लगता है इसके बारे में सोचना चाहिए।
सलमान खान इस शो के एक एपीसोड़ होस्ट करने के लिए 11 करोड़ रुपए ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक एपीसोड के लिए इतना पैसे चार्ज करने वाले वो दुनिया के एकलौते एक्टर बन गया है। बिग बॉस का ये 11 वां सीजन है पिछले कई सीजन से सलमान ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं। वैसे कमाई के मामले प्रियंका भी पीछे नहीं है। अमेरिकी टीवी शो में लीड निभा रही प्रियंका को फोर्ब्स ने कमाई के मामले में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस की सूची में उन्हें 8वां स्थान दिया है। बिग बॉस में इस बार शामिल होने वाले लोगों के नाम धीरे धीरे में मीडिया में सामने आ रहे हैं।