IND W vs WI W: 9 चौके, 1 छक्का और 62 रन…लगातार दूसरे मैच में गरजा मंधाना का बल्ला, जड़ा करियर का 29वां पचासा

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों का सामना किया और 62 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और एक छक्का निकला। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी 151.21 का रहा।

भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। मंगलवार को दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 29वां पचासा है।

लगातार दूसरे मैच में मंधाना ने जड़ा अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 41 गेंदों का सामना किया और 62 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और एक छक्का निकला। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट भी 151.21 का रहा। यह पहला मौका नहीं है, जब मंधाना का बल्ला गरजा है। इससे पहले पिछले टी20 मैच में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पहले टी20 में बाएं हाथ की बल्लेबाज ने सात चौकों और दो छक्के की सहायता से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

चोट के कारण नहीं खेल सकीं हरमनप्रीत
भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं। वह चोट के कारण टीम से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी करते समय हरमनप्रीत कौर के घुटने में चोट लग गई थी। इसलिए वह दूसरे टी20 मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। फैंस को उम्मीद है कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में वह खेलती नजर आएंगी।

राघवी बिष्ट को मिला डेब्यू का मौका
यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला है। भारतीय टीम पहला टी20 मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। आज टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त का लक्ष्य लेकर उतरी है। इस मुकाबले में राघवी बिष्ट को डेब्यू का मौका मिला है। 20 वर्षीय ऑलराउंडर को हरमनप्रीत कौर (नियमित कप्तान) ने डेब्यू कैप पहनाई। बता दें कि, राघवी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत ए टीम का हिस्सा थीं। इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में तीन अर्धशतक लगाए थे।

मैच का हाल
बात करें मैच की तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। छह रन के स्कोर पर उन्हें पहला झटका लगा। उमा छेत्री सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि, स्मृति मंधाना मोर्चा संभाले रहीं। उन्होंने 62 रन बनाए और स्कोर 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में जेमिमा ने 13, राघवी ने पांच, दीप्ति ने 17, ऋचा ने 32, सजीवन ने दो, राधा ने सात, साइमा ने छह, तितास ने एक* और रेणुका ने एक* रन बनाया। इस तरह भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए चिनेल हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, हीली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर ने दो-दो विकेट चटकाए।