कश्‍मीर: आतंकियों ने छुट्टी पर आए BSF कॉन्‍स्‍टेबल को घर से निकाल कर मारी गोली

कश्मीर में आतंकियों द्वारा एक बीएसएफ कांस्टेबल की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार की है बीएसएफ जवान छुट्टी पर आया हुआ था और उसे उसके घर से बाहर निकालकर आतंकियों ने गोली मारी। यह घटना बांदीपोर जिले के हाजिन की है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस चीफ एसपी वैध ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि तीन से चार आतंकी 33 वर्षीय रमीज़ अहमद पर्रे के घर में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी। आतंकियों ने पर्रे को उसके घर से बाहर निकाला और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पर्रे के तीन परिजनों को गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इस मामले पर बीएसएफ ने कहा कि आतंकियों ने पर्रे की कायर्तापूर्वक हत्या की है। पर्रे बीएसएफ के 73 बटालियन के जवान थे जो कि छुट्टियों पर घर गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी यह स्पष्ट नहीं है की किस आतंकवादी संगठन का पर्रे की हत्या के पीछे हाथ है लेकिन हाजिन में लश्कर-ए-तैयबा कैडर्स का बहुत ही मजबूज अस्तित्व है। बता दें कि सरहद और ग्रामीणो इलाकों से आने वाले कई कश्मीरी युवा सेना और पेरामिलिट्री फॉर्स में देश के लिए सेवा देते हैं। पहले घाटी में इन युवाओं को आतंकी अपना निशाना नहीं बनाते थे लेकर अब काफी बदलाव आ गया है और आतंकी घाटी के सेना जवानों को भी अपना निशाना बनाने लगे हैं।

पर्रे से पहले मई में लेफटिनेंट अमर फैयाज जो कि एक युवा कश्मीरी आर्मी अधिकारी थे, उनका आतंकियों ने शोपियां में अपहरण कर हत्या कर दी थी। यह घटना उस वक्त घटी जब उमर छुट्टी लेकर अपने परिवार की एक शादी में हिस्सा लेने के लिए आए थे। वहीं जून में जम्मू-कश्मीर के पुलिस डिप्टी सुप्रींटेंडेंट मोहम्मद आयूब पंडित की भीड़ द्वारा श्रीनगर के जामा मस्जिद के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *