हैप्पी बर्थडे रणबीर कपूर: एक्टिंग के अलावा कई स्टार्स की करते हैं मिमिक्री, कैंडी क्रश खेलने की है लत

बॉलीवुड में अपने मासूम से चेहरे और चॉकलेट ब्वॉय की छवि वाले रणबीर कपूर का जन्म 28 सितंबर 1982 को ऋषि और नीतू कपूर के घर हुआ था। उनके माता दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर हैं। रणबीर के दादा राजकपूर जबकि परदादा पृथ्वीराज कपूर हैं। फिल्मी पृष्ठभूमि वाले खानदान से होने की वजह से रणबीर ने भी सिनेमा को अपने करियर के तौर पर चुना। उन्होंने स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से फिल्म निर्माण और एक्टिंग की कला सीखी। इस साल एक्टर अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।
साल 2005 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक में रणबीर ने उन्हें असिस्ट किया था। इसके बाद साल 2007 में भंसाली की फिल्म सांवरिया के जरिए सोनम कपूर के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी।
रणबीर को पहचान दिलाने का काम किया 2009 में आई फिल्मों वेक अप सिड और इसी अजब प्रेम की गजब कहानी ने। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कामयाबी की सीढ़ियां छूने लगे।


