गौतम अदाणी ने की CM विष्णु देव से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के बीच हाल ही में एक बैठक हुई. इस बैठक के बाद बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए ₹60,000 करोड़ के नियोजित निवेश की घोषणा गौतम अदाणी ने की.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai) के साथ एक बैठक में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए ₹60,000 करोड़ के नियोजित निवेश की घोषणा की है. इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 6,120 मेगावाट और बढ़ जाएगी.
इसके अतिरिक्त, गौतम अदाणी ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए ₹5,000 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने राज्य सरकार को अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन में पहल का समर्थन करने के लिए अगले चार वर्षों में ₹10,000 करोड़ के निवेश का आश्वासन दिया.
गौतम अदाणी की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ हुई इस बैठक में रक्षा-संबंधित उपकरणों के निर्माण और छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर और एक वैश्विक क्षमता केंद्र की स्थापना में संभावित सहयोग की भी चर्चा की गई. इस महत्वपूर्ण निवेश से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने, रोजगार के अवसर पैदा होने और राज्य के समग्र विकास में वृद्धि होने की उम्मीद है.
अदाणी पावर लिमिटेड (एपीएल), विविधीकृत अदाणी समूह का एक हिस्सा, भारत में सबसे बड़ा निजी थर्मल पावर उत्पादक है. एपीएल की बिजली उत्पादन क्षमता 15,250 मेगावाट है, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड में थर्मल पावर प्लांट और गुजरात में 40 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना शामिल है.