कुएं से रात भर आती रही आवाज़, मामला खुला तो 4 लोगों पर पुलिस ने की FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सबलगढ़ थाना क्षेत्र के रहूगांव में दहेज न लाने पर एक महिला के साथ मारपीट की गई और उसे रात के अंधेरे में कुएं में फेंक दिया गया. महिला लगभग 4-5 घंटे तक कुएं में तड़पती रही. सुबह ग्रामीणों ने उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. पीड़ित महिला कैलारस थाना क्षेत्र के खेड़ाडिगवार गांव की निवासी है. लगभग 3 साल पहले उसकी शादी रहूगांव के रामप्रसाद शर्मा के बेटे कुलदीप शर्मा से हुई थी. शादी के बाद से ही कुलदीप और उसके परिवार वाले दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित कर रहे थे.

कुएं में पड़ी रात-भर चीखती रही महिला

15 जनवरी की रात करीब 3 बजे महिला के पति कुलदीप, ससुर, सास और देवर ने मिलकर उसकी बुरी तरह पिटाई की और फिर उसे गांव के कुएं में फेंक दिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर सुबह ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला.

गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत सबलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की शिकायत पर पुलिस ने पति कुलदीप, ससुर, सास और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.