VIDEO: बेन स्‍टोक्‍स की लड़ाई का वीडियो जारी, देखिए नशे में कैसे बेकाबू हो गया इंग्‍लैंड का ऑलराउंडर

ब्रिस्टल में नाइट क्लब में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के साथ हुई घटना का वीडियो सामने आया है। ऐसा पहली बार है किसी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेटर के झगड़े का वीडियो सामने आया है। ब्रिटेन के टैबलॉयड ‘द सन’ ने यह वीडियो जारी किया है। इस पर इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि ‘हमने यह फुटेज पहली बार देखी है। पुलिस जांच जारी है जो कि सभी सबूतों को देखेगी। हमें प्रक्रिया का सम्‍मान करना होगा।” स्‍टोक्‍स को वेस्‍टइंडीज के साथ चल रही सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए टीम से बाहर दिया गया था। हालांकि अपना हाथ फ्रैक्चर करा बैठे स्‍टोक्‍स टीम के उप-कप्तान बने रहेंगे। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) के निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस ने कहा कि स्टोक्स का मामला अभी निपटना नहीं है लेकिन एशेज से पहले इस मामले की आंतरिक जांच होने के दौरान वह उप-कप्तान बने रहेंगे।

स्ट्रॉस ने हालांकि कहा कि उन्हें नहीं पता कि स्टोक्स के हाथ में चोट कैसे लगी। लेकिन, यह माना जा रहा है कि यह मारपीट की घटना का नतीजा है जिसमें एक आदमी को अस्पताल में भर्ती तक कराना पड़ा है। ब्रिस्टल में हुई घटना ने स्टोक्स के भविष्य को भी खतरे में डाल दिया है। वह आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज की टीम में हैं लेकिन समरसेट और एवॉन पुलिस की जांच के अलावा क्रिकेट बोर्ड की आंतरिक जांच पूरी हो जाने तक स्टोक्स पर तलवार लटकी रहेगी।

स्ट्रॉस ने कहा, “अनुशासनात्मक मुद्दे को लेकर भविष्य में क्या होगा और क्या नहीं होगा, इस पर कुछ कहा जा सके अभी इसका समय नहीं आया है। इस समय मैं खिलाड़ियों से निजी तौर पर बात कर रहा हूं और जानने की कोशिश कर रहा हूं कि रविवार रात को क्या हुआ था। कुछ अनुशासनात्मक प्रोटोकोल होते हैं जो खिलाड़ियों के रोजगार के अनुबंध का हिस्सा होते हैं जिन्हें हर खिलाड़ी को मानना होता और उनमें स्टोक्स भी शामिल हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *