Eng vs Ind 1st T20I: अक्षर पटेल ने किया गंभीर की “चैंपियंस रणनीति” का खुलासा, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 से हो जाएगा अमल शुरू

ऑस्ट्रेलिया की हार और टीम सेलेक्शन के विवाद अब गुजरे जमाने की बात है. बुधवार से टीम सूर्यकुमार (Suryakumar) अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से कोलकाता के ईडेन गार्डन में मेहमान इंग्लैंड से 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले (Ind vs Eng 1st T20I) में भिड़ेगी. और इस मुकाबले में “गंभीर रणनीति” का खुलासा टी20 टीम के उप-कप्तान अक्षर  पटेल ने कर दिया है. इसके तहत ओपनर बल्लेबाजों को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज को किसी भी क्रम या जरूरत के हिसाब से भेजा जा सकता है. यह एक बड़ा प्लान है, जिसे हेड कोच गौतम गंभीर ने यूं तो काफी पहले ही तैयार कर लिया था, लेकिन अब इसे इंग्लैंड के खिलाफ मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा. 

सोमवार को प्रेस कॉनफ्रेंस में आए अक्षर ने कहा, “बैटिंग के पहलू से हमने साल 2023-24 में तय किया था कि ओपनरों को छोड़कर सभी को नंबर तीन से लेकर सात तक फ्लोट किया जाएगा. नंबर सात बल्लेबाज को भी ऊपरी क्रम पर किसी भी  समय और किसी भी हालात में भेजा जा सकता है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि किसी बल्लेबाज विशेष को एक तय पोजीशन पर ही खिलाया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “हमारे मिड्ल ऑर्डर बल्लेबाज मैच के हालात के हिसाब से बैटिंग करने उतरेंगे, तो यह भी देखा जाएगा कि समय विशेष पर कौन गेंदबाजी कर रहा है. हमने इस बारे में बात की है कि हम प्लोटर्स का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. फिर चाहे बात पहले बैटिंग के लिए आने की हो या फिर फिनिशिंग की.यह बात सभी पर लागू होती है. खासतौर पर अगर कोई नेट पर अच्छी लय में दिखाई पड़ता है”

खुद अक्षर ने किया खासा सुधार

इस गंभीर नीति का असर कम से कम अक्षर पटेल पर तो खूब दिखाई पड़ा है. वैसे इस प्लान पर द्रविड़ ने भी अमल किया था. हालिया सालों में प्रबंधन ने अक्षर का फ्लोटर के रूप में अच्छा इस्तेमाल किया है. यह उनके बैटिंग में सुधार का भी प्रमाण है. साल 2022 तक उनका औसत 21.26 और स्ट्राइक-रेट 131.25 का था. लेकिन साल 2023 तक यही ऊपर चढ़कर 30.32 और 145.62 हो गया. अक्षर के साथ ऐसा टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात के साथ भी देखने को मिला था. पिछले दो साल के भीर अक्षर ने नबर-3, 4 और 7 पर बैटिंग करते हुए छह अर्द्धशतक बनाए हैं.