UP Board Exam: प्रयागराज जिले में महाकुंभ के कारण 24 तारीख की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं स्थगित, जानें नई डेट

प्रयागराज का महाकुंभ मेला (Maha Kumbh Mela 2025) अब समाप्ति की ओर है. लेकिन यहां श्रद्धालुओं के आने का तांता थम नहीं रहा है. महाकुंभ मेले के आखिरी वीकेंड को लेकर फिर से प्रयागराज (Prayagraj) में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. ऐसे में प्रशासन के सामने भीड़ को मैनेज करने की चुनौती है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गुरुवार को प्रयागराज के जिलाधिकारी ने 8वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन संचालित किए जाने का आदेश जारी किया था. अब शुक्रवार को यूपी सरकार की माध्यमिक शिक्षा मंत्री के आदेश पर प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 

महाशिवरात्रि पर स्नान के कारण परीक्षा स्थगित 

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. अब यह परीक्षा 9 मार्च रविवार को फिर से आयोजित की जाएगी.

प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा स्थगित किए जाने संबंधी जारी सरकारी आदेश.

प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा स्थगित किए जाने संबंधी जारी सरकारी आदेश.

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी.