घिनौना: कहीं आपके घर भी तो नहीं आ रही नाले के पानी से धुली सब्जियां?

कहते हैं हरी सब्जियां खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. पोषक तत्वों से भरपूर हरी सब्जियों में विटामिन, प्रोटीन और मिनरल होते हैं. शायद यही वजह है कि डॉक्टर भी हरी सब्जियां खाने की सलाह देते हैं. फिटनेस पर ध्यान देने वाले भी फ्रेश हरी सब्जियों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं, जो शरीर में ताकत देने के साथ-साथ कई सारी बीमारियां को दूर रखने में भी मदद करती हैं. खैर सब्जी खरीदने के लिए कुछ लोग बाजार जाते हैं, तो कुछ लोग फेरी लगाने वाले ठेले वालों से ही सब्जी खरीद लेते हैं. हाल ही में हरी सब्जियों से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखने के बाद आपका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.

नाले के गंदे पानी से धोईं सब्जी (Washing Vegetables In Sewer Water)

वीडियो में महाराष्ट्र का एक सब्जी बेचने वाला हरी सब्जियों को पानी से धोता नजर आ रहा है, लेकिन वह इसके लिए साफ नहीं बल्कि नाले का गंदा पानी इस्तेमाल कर रहा है. अगर आप भी यह वीडियो देख लेंगे तो शायद हरी सब्जी का खाना आज से ही छोड़ देंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं. यह चौंका देने वाला वीडियो उल्हासनगर के खेमानी सब्जी बाजार का बताया जा रहा है, जिसमें एक सब्जी विक्रेता गंदे सीवर के पानी में पत्तेदार सब्जियां धोता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां लोगों का गुस्सा फूट रहा है, वहीं कुछ लोग स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंताएं जताते हुए विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि, उल्हासनगर कैंप-2 (Ulhasnagar Camp-2 viral video) के खेमानी इलाके (Khemani Market) में एक अवैध सब्जी मंडी है, जहां से यह वीडियो सामने आया है. वीडियो में विक्रेता न केवल दूषित गटर के पानी में सब्जियों को डुबोता दिखाई दे रहा है, बल्कि उसी पानी को बाल्टी से उपज (फसल) पर छिड़कता हुआ भी दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.