Deer killed in Bikaner: बीकानेर में गोली मारकर ह‍िरण की हत्‍या, जीप और थार में आए थे श‍िकारी

बीकानेर में चिंकारा हिरण के शिकार की सनसनीखेज घटना सामने आई. चिंकारा के शिकार के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से धर-दबोचा. इस दौरान 6 शिकारियों और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पंजाब (Punjab) से आए शिकारियों ने बज्जू-दन्तौर बॉर्डर पर गोली मार कर हिरन का शिकार किया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने 6 शिकारियों को दबोचा. ये शिकार जीप और थार गाड़ी में सवार होकर आए थे. आरोपियों से 12 बोर बन्दूक, 22 बोर राइफल और 103 कारतूस बरामद की गई. साथ ही दोनों गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. 

खुद को घिरता देखा तो भागने लगे शिकारी

वन्यजीव संरक्षण कानूनों की खुलेआम अवहेलना करने वाले इन शिकारियों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने पुलिस को भी तत्काल सूचित किया. जैसे ही शिकारियों ने खुद को घिरता हुआ पाया, वे भागने लगे. इसके बावजूद ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस के सहयोग से आखिरकार सभी शिकारियों को पकड़ लिया. 

बीकानेर ग्रामीण एएसपी कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पीछा कर दो गाड़ियों में सवार पंजाब के शिकारियों को पकड़ा है. इस दौरान शिकारियों ने कोलायत थाना पुलिस पर फायरिंग भी की. 

क्या किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं शिकारी? 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और अब उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या ये शिकारी किसी बड़े गिरोह से जुड़े हुए हैं और क्या इनके पीछे कोई संगठित अपराधी समूह काम कर रहा है.

वन्यजीव संरक्षण कानूनों का खुलेआम हो रहा उल्लंघन 

देश में चिंकारा को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत संरक्षित किया गया है और इसका शिकार करना पूरी तरह से अवैध है. अधिनियम के अनुसार, चिंकारा का शिकार करने पर कठोर दंड का प्रावधान है, जिसमें जुर्माना और कारावास दोनों शामिल हैं. इसके बावजूद शिकारी लगातार कानून का उल्लंघन करते हैं, जिससे वन्यजीवों के अस्तित्व पर गंभीर खतरा मंडराने लगा है.