पुलिस की गिरफ्त में आया हिमानी का हत्‍यारा, खुद को बता रहा बॉयफ्रेंड, खोले कई राज!

रोहतक:

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्या मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को हिमानी का बॉयफ्रेंड बताया है. साथ ही दावा किया है कि उसने हिमानी के घर पर ही उसकी हत्या की थी. आरोपी के मुताबिक हिमानी को मारने के बाद उसने उसके शव को एक सूटकेस में डाला. ये सूटकेस भी हिमानी का था. 28 फरवरी की सुबह उसने ये सूटकेस झाड़ियों में छोड़ दिया. आरोपी ने दावा किया है कि वो हिमानी के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में था. हालांकि पुलिस आरोपी के दावों की अभी जांच कर रही है

आरोपी ने क्या कुछ बताया

  • आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया है कि वो हिमानी का प्रेमी था.
  • आरोपी बहादुरगढ़ का रहने वाला है.
  • प्रारंभिक जांच में ब्लैकमेल करने की बात भी आई सामने है.
  • आरोपी के अनुसार उसने हिमानी को काफी पैसे दिए थे.
  • वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी. 

कैसे पकड़ में आया आरोपी

पुलिस ने जांच के दौरान सबसे पहले ये पता किया कि हिमानी के करीबी कौन थे. उसने आखिरी बार किससे बात की थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला की हिमानी आरोपी के संपर्क में थी. हर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंच गई.