बच्चे हो तुम्हें क्या पता… जब भरी विधानसभा में तेजस्वी-तेजप्रताप पर बमक गए नीतीश कुमार

पटना:

एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच ताबड़तोड़ बाउंसर फेंके गए. मंगलवार को सदन में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच पिता को लेकर बहस के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला. उन्होंने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हारे पिता को मैंने ही बनाया था, बच्चे हो तुम्हें क्या पता है. 

बिहार में जो काम हुआ मैंने किया – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव को जवाब देते हुए कहा कि आप लोगों ने प्रदेश में क्या काम किया, जो काम किया मैंने किया. एक बार गड़बड़ किया तो हटाया, फिर दूसरी बार गड़बड़ किया तो फिर से हटा दिया.

तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने कहा, आपके जात वाले भी कहते थे, लालू यादव को क्यों बना रहे हैं. लालू यादव बिहार में अति पिछड़ा-पिछड़ा को अलग करने पर विरोध कर रहे थे. मैंने कहा, यह गलत बात है, मैंने लालू यादव का उसी समय विरोध किया. अति पिछड़ा भी महत्वपूर्ण है और उसी के 4 साल बाद हम अलग हो गए.

सब बच्चे हो, आप लोगों को क्या पता – तेजस्वी का नीतीश पर का हमला

नीतीश कुमार ने हमला करते हुए कहा कि पहले क्या स्थिति थी. शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. सब बच्चे हो, आप लोगों को क्या पता है, जरा प्रेस वाले से पूछ लो.