बिहार में निशाने पर ‘खाकी’! 5 दिन में 5 जिलों में पुलिस पर हमला, कानून व्यवस्था पर सियासत गरम

Attack on Bihar Police: लगता है बिहार पुलिस की ग्रह दशा खराब चल रही है. बिहार पुलिस पर लगातार हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे. पहले अररिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम में शामिल एक एएसआई की मौत, फिर मुंगेर में आपसी विवाद सुलझाने गई पुलिस अधिकारी की हत्या और अब पटना, भागलपुर और नवादा में पुलिस टीम पर हमला. बिहार में पुलिस पर लगातार हो रहे इन हमलों ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए. पुलिस पर लगातार हो रहे हमलों पर विपक्षी दलों ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
बिहार में पुलिस पर हो रहे हमले यह बताते हैं कि राज्य में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. वहीं दूसरी ओर पुलिस का इकबाल भी घटता जा रहा है.
बिहार में बीते कुछ दिनों में पुलिस टीम पर हमले की घटनाएं
- 12 मार्च को अररिया में पुलिस टीम पर हमला हुआ, एक ASI की मौत हुई
- 14 मार्च को मुंगेर में विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एक ASI की मौत
- 14 मार्च को ही समस्तीपुर में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव किया
- 15 मार्च को भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल
- 16 मार्च को पटना के मनेर में नशे में धुत लोगों का पुलिस पर हमला
- 16 मार्च को ही नवादा के रजौली थाना में पुलिस पर पथराव
राजद ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
बिहार में पुलिस पर हो रहे हमलों के साथ-साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर राजद ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अलग-अलग जिलों में हुए हिंसक घटनाओं की जानकारी देते हुए राजद ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा- सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा अररिया, मुंगेर में ASI की हत्या. भागलपुर, नवादा और पटना में पुलिस पर हमला. SI समेत पुलिसकर्मी घायल. CM नीतीश अचेत, बेसुध और लाचार.