सौरभ अंधा प्यार करता था, हमारी बेटी को फांसी दी जाए… मुस्कान के माता-पिता ने खोले कई राज

सौरभ अंधा प्यार करता था, हमारी बेटी को फांसी दी जाए... मुस्कान के माता-पिता ने खोले कई राज

मेरठ (यूपी):

मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी के माता-पिता चाहते हैं कि उसे फांसी की सज़ा दी जाए. उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई में वे सौरभ के परिवार के साथ हैं. NDTV ने मुस्कान के माता-पिता प्रमोद कुमार रस्तोगी और कविता रस्तोगी से उनके मेरठ स्थित घर पर बात की. दंपति ने अपनी बेटी का बचाव करने का कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि सौरभ के साथ ऐसा करने के लिए उसे सबसे कठोर सजा मिलनी चाहिए, जो उससे ‘अंधा प्यार’ करता था.

‘हमने उसे गिरफ़्तार करवाया’

पहाड़ों से लौटने के बाद मुस्कान अपने माता-पिता से मिलने आई थी. मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा, “उसने कबूल किया कि उसने सौरभ की हत्या की है और हम उसे तुरंत पुलिस स्टेशन ले गए. उसने हमसे कहा, ‘मम्मी, हमने सौरभ को मार डाला’.” उन्होंने कहा कि सौरभ मुस्कान से ‘अंधा प्यार करता था’. हमारी बेटी में ही समस्या थी. उसने सौरभ को पहले उसके परिवार से अलग करवा दिया और अब उसकी हत्या कर दी.”

रस्तोगी ने कहा कि वे सौरभ के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. इसलिए हमने उसे गिरफ़्तार करवाया. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. उसने (सौरभ) अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, अपने माता-पिता, उनकी करोड़ों की संपत्ति को छोड़ दिया और इसने उसे मार डाला. वह हमारा बेटा भी था.”

जब उनसे पूछा गया कि वे अपनी बेटी के लिए क्या सज़ा चाहते हैं, तो दंपति ने नम आंखों से जवाब दिया, “उसे फांसी होनी चाहिए. उसने जीने का अधिकार खो दिया है.”

सौरभ की हत्या के पीछे क्या मकसद हो सकता है, यह पूछे जाने पर मुस्कान के माता-पिता ने कहा कि मुस्कान और साहिल ड्रग्स लेते थे. उन्होंने सौरभ को मार डाला, क्योंकि वो दोनों का मिलना-जुलना बंद करवा देता.