फरार नक्सली राजेंद्र सिंह खैरवार 10 साल बाद गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में सक्रिय रहा आरोपी भेजा गया जेल

Naxalite Arrested In Balrampur: बलरामपुर जिले में सुरक्षाबलों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में काम कर चुके एरिया कमांडर और सब जोनल कमांडर राजेंद्र सिंह खैरवार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. लूटपाट और हत्या जैसे कई बड़ी वारदातों में शामिल आरोपी 10 सालों से फरार था और अब पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
सीआरपीएफ के जवानों के मुख्य मार्ग चुनचुना पुंदाग और सबाग सड़क पर को आईडी टिफिन बम लगाकर उड़ाने की साजिश रचने वाले मुख्य साजिशकर्ता राजेंद्र सिंह खैरवार पिछले 10 सालों से फरार था. गिरफ्तारी के बाद नक्सली ने अपने सभी जुर्म कुबूल कर लिए हैं.
Gwalior Ki Viral Bahu: सामने आई बाल खींचकर सास को मारने वाली बहू नीलिका, जानें सफाई में क्या कुछ कहा?
पिछले 10 सालों से पुलिस से बचता फिर रहा था टिफिन बम का मुख्य साजिशकर्ता
रिपोर्ट के मुताबिक सामरी पाठ थाना क्षेत्र इलाके चुनचुना पुंदाग और सबाग से होकर जाने वाली सड़क पर सीआरपीएफ जवानों की आवाजाही वाले मुख्य मार्ग पर आईडी टिफिन बम लगाने साजिशकर्ताओं में शामिल नक्सली राजेंद्र सिंह खैरवार पिछले 10 सालों से पुलिस से बचता फिर रहा था.
डॉग स्क्वाड, बीडीएस व पुलिस बल की सतर्कता से नाकाम हो गई थी साजिश
सीआरपीएफ जवानों की आवाजाही के मुख्य मार्ग पर आई़डी टिफिन बम लगाने में मुख्य साजिशकर्ता रहा नक्सली राजेंद्र सिंह खैरवार के इरादे को डॉग स्क्वाड, बीडीएस समेत पुलिस बल की टीम ने बम को डिफ्यूज कर नाकाम कर दिया था और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ अपराध पंजीबध कर लगातार पता तलाश कर रही थी.
Horrible Death: गुब्बारे ने ले ली 8 महीने के मासूम की जान, सांस नली में जा अटका था गुब्बारा
सामरी पाठ थाने की पुलिस को आरोपी नक्सली राजेंद्र सिंह खैरवार को झारखंड के गढ़वा में होने की खबर मिली थी और आरोपी को हिरासत में लेकर छत्तीसगढ़ लाया गया, जहां पूछताछ के बाद आरोपी नक्सली ने खुद ही अपना जुर्म कुबूल लिया.
विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के धाराओं के तहत जेल भेजा गया राजेंद्र सिंह खैरवार
एसीपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि झारखंड और छत्तीसगढ़ में हत्या, मारपीट, लूटपाट और मुठभेड़ की घटनाओं में शामिल रहा आरोपी साल 2015 के बाद से फरार चल रहा था. अब 10 साल बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस का सफलता मिली है. आरोपी को विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है.