गैंगस्टर लॉरेंस का नया भर्ती प्लान, बेरोजगारों पर है नजर हो जाएं सावधान

मुंबई:
लॉरेंस बिश्नोई महाराष्ट्र में बेरोजगार लड़कों को अपने साथ जोड़ने की खतरनाक मुहिम पर काम कर रहा है. खासकर मुंबई और पुणे के युवा लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं. NDTV को जानकारी मिली है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पिछले कुछ सालों से देश के अलग-अलग राज्यों में सक्रिय है और कई शहरों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. अब जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई अपने गैंग को और मजबूत करने की योजना बना रहा है. इस बार उसका निशाना महाराष्ट्र के दो बड़े शहर मुंबई और पुणे हैं, जहां मजबूर और भटके हुए युवाओं को टारगेट किया जा रहा है.
युवाओं को बहला-फुसलाकर गैंग में करता है शामिल
एजेंसी सूत्रों का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग युवाओं को बहला-फुसलाकर गैंग में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है. उन्हें प्रसिद्धि, रुतबा और इलाके में दबदबे का लालच दिया जाता है. गैंग मुख्य रूप से सोशल मीडिया के जरिए बेरोजगार और ज्यादा एक्टिव युवाओं को निशाना बनाती है. अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा से कई युवाओं को रिक्रूट करने की जानकारी सामने आई है और अब महाराष्ट्र में भी रिक्रूटमेंट की कोशिशें तेज हो गई हैं
जांच एजेंसियां सोशल मीडिया पर रख रही नजर
सूत्रों के मुताबिक, पुणे में तेजी से हो रहे विकास कार्यों और लैंड डीलिंग के चलते कई छोटी-छोटी गैंग्स ने जन्म लिया है. यहां एंटी-सोशल तत्व जमीन कब्जाने और पैसे वसूलने जैसे कामों में लिप्त हैं. पिछले कुछ सालों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई मामले सामने आने के बाद इस तरह की विचारधारा वाले लोग इससे जुड़ने लगे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एजेंसी ने सोशल मीडिया पर नजर रखना शुरू कर दिया है.
रिक्रूटमेंट को रोकने की तैयारियां
जांच के दौरान एजेंसी को अहम सुराग मिले हैं और रिक्रूटमेंट को रोकने की तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस ने बताया कि मुंबई के युवा भी इस गैंग के निशाने पर हैं. कई युवाओं को रिक्रूट करने की कोशिशें हो रही हैं, जिनकी जानकारी मुंबई पुलिस को है और कुछ युवा पुलिस की रडार पर भी हैं. यह घटनाक्रम सोशल मीडिया के दुरुपयोग और युवाओं को अपराध की ओर धकेलने की साजिश को उजागर करता है.