बिहार चुनाव: महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी को लीड रोल, बोले- थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए पटना में चल रही महागठबंधन की बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में महागठबंधन के सभी पार्टनर राजद, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ-साथ वीआईपी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के साथ-साथ सहित अन्य नेताओं ने मीडिया को भी संबोधित किया. इस दौरान नेताओं ने बैठक में हुई बातचीत के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना भी साधा.
पटना में हुई महागठबंधन की बैठक से जो सबसे बड़ी जानकारी निकल कर सामने आई है, वो है तेजस्वी को लीड रोल मिलने की. दरअसल इस बैठक में इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया. इस कमेटी का नेतृत्व तेजस्वी यादव करेंगे.
RJD ऑफिस में यह बैठक हुई. जिसमें सभी नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाकर बातचीत का सिलसिला शुरू किया. बैठक में आरजेडी की तरफ से 3 प्रतिनिधि, कांग्रेस के 4, माले, सीपीआई, सीपीआई एम, 1, वीआईपी की तरफ से 1-1 प्रतिनिधि शामिल हुए.
अब पढ़िए महागठबंधन की बैठक के बाद नेताओं ने क्या कुछ कहा
महागठबंधन की बैठक के प्रेस वार्ता में राजद से तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, लेफ्ट से कुणाल मौजूद थे. प्रेस कॉफ्रेंस में तेजस्वी ने कहा-महागठबंधन की बैठक में इंडिया एलायंस के बिहार के सभी पार्टनर मौजूद रहे. आज महागठबंधन की पहली बैठक हुई है. हर विषय पर हम लोगों ने चर्चा किया है.
बिहार के लोगों में 20 साल की खटारा सरकार से काफी गुस्साः तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार के लोगों की क्या चिंता है, इन सब मुद्दों पर बातचीत की गई. खास तौर पर जो मुद्दे हैं, गरीबी पलायन इनसब पर चर्चा किया है. बिहार के लोगों में 20 साल की खटारा सरकार से काफी गुस्सा है. बिहार केंद्र सरकार के नीति आयोग के रिपोर्ट में सबसे गरीब राज्य है. गरीबी में बिहार नंबर वन है, बेरोजगारी में बिहार नंबर वन है, अपराध में बिहार नंबर वन है.
बिहार में किडनैप करके युवती के साथ गैंगरेप किया गया. मुख्यमंत्री के जिले नालंदा में महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके पैर में किले ठोकी गई. पुलिस की पिटाई होती है, अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. बिहार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार में विधि व्यवस्था काम नहीं कर रहा है. इसका दोषी और कोई नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.
बिहार के पिछड़ेपन के लिए सिर्फ नीतीश ही नहीं, पूरा NDA दोषी: तेजस्वी
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह जी बिहार आते हैं तो बताएं कि बिहार में कितना अपराध बढ़ा हुआ है? क्या काम हो रहा है? केवल नीतीश कुमार इसके दोषी नहीं बल्कि पूरा एनडीए दोषी है? इंजीनियर के यहाँ छापा पड़ता है तो करोड़ों रुपए मिलते हैं, यह कहां से आता है? बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध डबल इंजन यही है.
नरेंद्र मोदी 11 साल से प्रधानमंत्री हैं. लेकिन बिहार को ठगने का काम किया है. लोगों ने आप पर विश्वास किया, वोट किया, प्रधानमंत्री बनाया. दर्जन भर मंत्री बना कर रखे हैं? लेकिन बिहार के लिए किया क्या गया? प्रति व्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है हर चीज में बिहार पीछे है. बिहार को मोदी जी ने 11 साल में क्या दिया और गुजरात को क्या दिया इसका हिसाब किताब बताइए.
हम सभी लोग मजबूती से जनता की आवाज बनेंगे, जनता की सरकार बनाएंगेः तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोगों ने सभी मुद्दों पर बात की है. जनता के मुद्दे हैं, गरीबों के जो मुद्दे हैं. इस बार हम लोग अपने लिए नहीं बल्कि बिहार के लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. बिहार के जनता के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. बीते 12-13 सालों से बिहार को स्थिर सरकार नहीं मिला है. जनादेश का अपमान बार-बार किया गया.
हम सभी लोग मजबूती के साथ जनता की आवाज बनेंगे, और एक साथ जाएंगे. हर एक मुद्दे पर मजबूती से बात करेंगे. इस बार गरीब की सरकार बनाएंगे, जनता की सरकार बनाएगे.