भगदड़: मुफ्त राशन के लिए कूपन लेने की लगी कतार में भगदड़, दो लोगों की मौत
शहर के बाहरी हिस्से के एक मैरेज हाल में गुरुवार को भगदड़ होने से दो बुजुर्ग लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, अगले साल के रमजान के दौरान मुफ्त राशन के लिए कूपन प्राप्त करने की खातिर वहां काफी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। पुलिस ने बताया सैयद आसिफ नामक एक व्यक्ति ने व्हॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजकर मुस्लिम लोगों से कहा कि वे अगले रमजान के लिए मुफ्त राशन की खातिर कूपन हासिल कर लें।
इसके बाद बेंगलुरू और आसपास के जिलों के लोग बड़ी संख्या में वहां एकत्र हो गए। लोग सुबह चार बजे से ही मैरेज हाल के सामने कतारों में लग गए। कुछ ही घंटों में यह भीड़ हजारों में पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि कूपन हासिल करने के लिए धक्कामुक्की होने के बाद भगदड़ मच गई। मृतकों की पहचान रहमतुन्निसा (70 साल) और अनवर पाशा (60) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम का ठीक से प्रबंधन नहीं करने के लिए आसिफ को गिरफ्तार किया गया है।