MP Politics: एमपी में भाजपा को लगा बड़ा झटका, अपने सैकड़ों समर्थकों संग नंदराम कुशवाहा ने थामा कांग्रेस का दामन

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवाड़ी जिले (Niwari District) से बड़ी राजनीतिक हलचल सामने आई है. दरअसल, कुक्कुट विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और निवाड़ी विधानसभा से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके नंदराम कुशवाहा (nandram Kushwaha) ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी (Congress) की सदस्यता ग्रहण कर ली. उनके साथ सैकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया. पृथ्वीपुर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने भाजपा पर करारा हमला बोला और संविधान बचाने की अपील की.
निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां कुक्कुट विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. वे पहले निर्दलीय के तौर पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और क्षेत्र में उनका अच्छा जनाधार माना जाता है.
सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल
कार्यक्रम के दौरान नंदराम कुशवाहा अकेले नहीं, बल्कि सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने उन्हें सदस्यता दिलाई. इस मौके पर पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर भी मौजूद रहे.
‘संविधान बचाने के लिए थामा कांग्रेस का हाथ’
कांग्रेस में शामिल होते ही नंदराम कुशवाहा ने कहा कि अगर हमें अपना संविधान बचाना है, तो कांग्रेस का साथ देना होगा. संविधान रहेगा, तो हमारे अधिकार, संस्कार, विरासत, बच्चों की शिक्षा, रोजगार, व्यापार और सभ्यता सब सुरक्षित रहेगी. संविधान नहीं बचेगा, तो हमारा स्वाभिमान भी खत्म हो जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी से संविधान की रक्षा के लिए काम करें और संकल्प लें.
भाजपा पर किया बड़ा व्यंग
भाजपा छोड़ने के बाद नंदराम कुशवाहा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि झूठों ने झूठों से कहा सच बोलो, सरकारी एलान हुआ है, सच बोलो, घर के अंदर तो झूठों की मंडी है, दरवाज़े पर लिखा है सच बोलो, गंगा मइयां में डूबने वाले अपने थे, नाव में किसने छेद किया है सच बोलो. उनकी इन टिप्पणियों ने कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद सभी कांग्रेसजनों में जोश भर दिया. कार्यक्रम के अंत में नंदराम कुशवाहा ने कांग्रेस नेतृत्व और समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे.