तेजस्वी को CM फेस न बनाने के पीछे डर क्या? जानिए क्या बोले मुकेश सहनी

बिहार में महागठबंधन में एक राय उभर कर आ रही है कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित नहीं किया जाए. कांग्रेस ने इसका झंडा बुलंद किया और वो दिखने भी लगा है. खुद तेजस्वी भी अब इस पर ज्यादा बोल नहीं रहे हैं. अब महागठबंधन के बाकी दल इस पर क्या सोचते हैं? ये जानने के लिए NDTV ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

सवाल: महागठबंधन ने सीएम फेस अब तक क्यों नहीं घोषित किया

मुकेश सहनी: सब चीज का एक समय होगा. महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल है. इसमें कोई किंतु-परंतु नहीं है. 2020 में भी महागठबंधन के सभी दल तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही चुनाव लड़े. उसके बाद 2024 का लोकसभा चुनाव भी बिहार में तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में लड़ा गया. बिहार में इसको लेकर कोई इफ-बट नहीं है. उनके बराबरी में दूर-दूर तक हमारे गठबंधन में कोई नेता भी नहीं है. न कोई गठबंधन में दावेदारी कर रहा है. एक समय होता है उस समय में अच्छे तरह से लॉन्च होंगे. अगर उनके चेहरे पर चर्चा होना तो और 2020 में ही जो लॉन्च हो गया उस पर चर्चा क्या होना है. मीडिया में चर्चा हो रही है तो अलग बात है. हम तो मानते हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. और रही बात गठबंधन की तरफ से घोषित करना तो मुझे लगता है कि सभी दल एक साथ बैठकर इस चीज को क्लियर करेंगे. ये कोई बड़ी बात नहीं है हमलोगों के लिए. 

मुकेश सहनी: एनडीए का चेहरा भी अभी घोषित नहीं हुआ है. अभी जो हम देश के गृहमंत्री का जो बयान सुन रहे हैं और बीजेपी के टॉप लीडरशिप का जो बयान देख रहे हैं, वो कह रहे हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे. नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री बनेंगे, इस पर अभी एनडीए की तरफ से भी मुहर नहीं लग रहा. महाराष्ट्र में भी बीजेपी बोल रही थी कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे लेकिन चुनाव के बाद क्या हुआ. खैर चुनाव के बाद तो एकनाथ शिंदे को हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाए. बिहार में ये स्थिति नहीं है. बिहार में तो उनके पास बहुमत ही नहीं आना है. बहुमत नहीं आना है तो उनका सरकार ही नहीं बनना है. सरकार ही नहीं बनना है तो किसके मुख्यमंत्री बनाएंगे, नहीं बनाएंगे, ये सवाल ही नहीं उठता. फिर रहा कि हमारे बिहार में निश्वित तौर पर बहुमत हमें मिलेगा और अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव होगा. किसी भी आदमी से पूछिए तो यही जवाब मिलेगा.