दिल्ली की लेडी डॉन जिकरा 2 दिन की पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में बताई कुणाल की हत्या की वजह

दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल मर्डर केस में गिरफ्तार लेडी डॉन जिकरा को पुलिस ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट में पुलिस ने दलील दी है कि मर्डर में इस्तेमाल हथियार को बरामद करना है और साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करनी है.वहीं बता दें कि जिकरा ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि वह नाबालिग लड़कों की गैंग तैयार कर रही है. फिलहाल जिकरा की गैंग में 8 से 10 लड़के हैं. 

कुणाल की हत्या के लिए करवाई थी रेकी

बता दें वह लोगों को धमकाने और वर्चस्व बनाने में लगी है. उसे हथियारों का शौक है. हमेशा वह अपने लड़कों के साथ ही निकलती है. रील बनाना भी उसे बहुत पसंद है. कुणाल पर हमला करने पहले जिकरा ने अपने नाबालिग लड़कों से कुणाल की रेकी करवाई थी. जिकरा को बताया गया कि कुणाल जीटीबी अस्पताल से निकल रहा है. इसके बाद वह नाबालिग लड़कों को लेकर निकली, जिसके बाद साहिल और दिलशाद ने कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर रह चुकी है जिकरा

जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया की बाउंसर थी. पुलिस के सामने जिकरा ने खुद खुलासा किया नवंबर में उसके मौसेरे भाई साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसका बदला जिकरा और उसके भाइयों ने कुणाल की हत्या करके लिया. लाला और शंभु नाम के लड़कों ने साहिल पर नवंबर में हमला किया था, जो कुणाल के दोस्त हैं. जिकरा के मुताबिक- इस हमले में कुणाल भी मौजूद था लेकिन नाबालिग होने के चलते उसका नाम एफआईआर में शामिल नहीं किया गया. फिलहाल पुलिस को साहिल और दिलशाद की तलाश है. पुलिस उन हथियारों की भी तलाश में है जो इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए.