Children Force To Beg: छोटे बच्चों से जबरन भीख मंगवाते पकड़ा गया एक आरोपी, हो सकता है बड़ा खुलासा

छतरपुर जिले में शुक्रवार को एक ऐसे आरोपी को पुलिस ने दबोचा, जिस पर शहर में छोटे-छोटे बच्चों से भीख मंगवाने का आरोप लगा है. छतरपुर पुलिस ने हैंडिकैप्ड तीन पहिया वाहन वाहन चलाने वाले आरोपी युवक और तीन मासूमों को हिरासत में लिया है और अब उससे पूछताछ कर रही है.
तीन पहिया हैंडिकैप्लड वाहन पर सवार आरोपी बच्चों को दुकानों और राहगीरों से भीख मंगवाते पकड़ा गया है. शातिर आरोपी सड़क किनारे खड़ा होकर छोटे-छोटे बच्चों को भीख मांगने के लिए लोगों के पास भेजता है और भीख में मिले पैसों से दिन भर शराब पीता है.
शहर में दो बच्चों से भीख मंगवाते रंगे हाथ कैमरे पर पकड़ा गया आरोपी
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी को छ्त्रसाल चौराहे से गिरफ्तार किया गया है. तीन पहिया वाहन पर सवार आरोपी को दो बच्चों से भीख मंगवाते रंगे हाथ पकड़ा गया है. बताया जाता है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली और सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोचने में कामयाब रही.
बच्चों से भीख मंगवाकर मिले पैसों से दिन भर शराब पीता हैँ आरोपी
हालांकि स्थनीय लोगो ने बताया आरोपी दिनभर बच्चों से भीख मंगवाता है और भीख में मिले पैसों से दिन भर शराब पीता हैँ. मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि मामले में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) को सूचित कर दिया गया है. बच्चों को CWC के सुपुर्द किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है.
आरोपी की शिनाख्त रहीस बहेलिया के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके साथ मौजूद दो बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो गठौरा बाईपास का रहने वाला है. आरोपी ने कहा कि बच्चे उसके मुहल्ले के हैं और वो उन्हें घुमाने लाया था.
बच्चा चोर गैंग का सदस्य भी हो सकता है पकड़ा गया आरोपी रहीस बहेलिया
संभव है कि आरोपी बच्चा चोर गैंग का सदस्य भी हो. कोतवाली पुलिस सारे एंगल से हिरासत में लिए गए आरोपी रहीस बहेलिया से पूछताछ कर रही है. उसके कब्जे से मिले दोनों बच्चों को पुलिस सीडब्ल्यूसी को सौंपेगी, जो उन्हें अपने दैनिक जीवन में स्वावलंबी और सक्रिय बनाने में मदद करता है.