पापा के लाए बैटरी से खेल रहे थे बच्चे, अचानक हुए विस्फोट में 4 बच्चे लहूलुहान, डॉक्टर ने जताई डायनामाइट की आशंका

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में विस्फोट का बड़ा मामला सामने आया है. यहां के मिलानपुर गांव में बैटरी से छेड़छाड़ करने के दौरान ब्लास्ट हो गया. हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. घटना सोमवार दोपहर बाजार थाना क्षेत्र में हुई.
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम मिलानपुर में घर में खेल रहे चार बच्चे किसी विस्फोटक वस्तु से खेलते वक्त घायल हो गए. उनको घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया, जंहा उनका उपचार जारी है.
‘बच्चों के चेहरे, हाथ और पैरों से निकल रहा था खून’
परिजनों के मुताबिक, दोपहर के वक्त बच्चे घर मे खेल रहे थे. अचानक पटाखे के जैसे आवाज़ हुई और बच्चों के चेहरे, हाथ और पैरों से खून निकलता दिखाई दिया.
बैटरी या डायनामाइट?
घायल अंकित ने बताया कि पापा ने बैटरी लाई थी. हमने वायर को लगाया तो वह फुट गया. जिला अस्पताल के डॉक्टर रणजीत राठौर के मुताबिक, बच्चों के परिजनों ने बताया कि बच्चों को कहीं डायनामाइट मिला. उसके फटने से उनके हाथ-पैरों में चोट लगी है. हालांकि यह स्पष्ट नही है कि बैटरी के फूटने से घायल हुए हैं या डेटोनेटर से लेकिन जिस तरह से चोट आई है वह डेटोनेटर से ही आती है