J D Vance wife Usha: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस का इंडिया कनेक्शन – जानिए 10 बातें

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के चार दिन के दौरे पर आए हैं. इस दौरान वह राजस्थान (Rajasthan) का भी दौरा करेंगे. वो सोमवार 21 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे जहां केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने उनकी अगवानी की. दौरे के पहले दिन जेडी वेंस भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली में कुछ अन्य आयोजनों में हिस्सा लेने के बाद वो जयपुर चले जाएंगे जहां वो 24 अप्रैल की सुबह तक रहेंगे. जयपुर में वो आमेर पैलेस और सिटी पैलेस जाएंगे. वेंस परिवार आगरा की भी यात्रा करेगा. जयपुर में वो रामबाग पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 24 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे जयपुर से अमेरिका लौट जाएंगे.
यह अमेरिकी उपराष्ट्रपति का पहला भारत दौरा है. अमेरिका का कोई उपराष्ट्रपति 13 साल बाद भारत की यात्रा कर रहा है. उनसे पहले 2013 में जो बाइडेन भारत दौरे पर आए थे. अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनका परिवार और अमेरिका सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी भारत आए हैं. जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस के परिवार का भारत से नाता रहा है. आइए जानते हैं उषा वेंस के बारे में 10 बातें.
उषा वेंस का शादी से पहले का नाम उषा चिलुकुरी (Usha Chilukuri) है. उनके पिता का नाम राधाकृष्ण कृष चिलुकुरी (Radhakrishna Krish Chilukuri) और मां का नाम लक्ष्मी चिलुकुरी है. उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश से आते हैं जो 1970 के दशक में उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए थे.
उषा वेंस के दादाजी का नाम रामशास्त्री चिलुकुरी था. वो आईआईटी मद्रास (IIT Madras)में फ़िज़िक्स के प्रोफ़ेसर थे. उनका परिवार आंध्र प्रदेश के एक गांव वडलुरू (Vadluru) में रहता था. बाद में वो काम की वजह से चेन्नई रहने लगे. हालांकि, वडलुरू में अब भी उनका पैतृक घर है.
3 – उषा वेंस के माता-पिता अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया राज्य (California) में प्रोफ़ेसर हैं.
4 – उनकी दो बेटियां हैं. उषा और श्रेया. उषा वेंस ने बताया कि उनके माता-पिता धार्मिक हैं और दोनों बहनें घर में धार्मिक माहौल में बड़ी हुईं.
उषा वेंस की मां लक्ष्मी चिलुकुरी सैन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ सैन डिएगो (San Diego) में मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की प्रोफ़ेसर हैं. वो वहां सिक्स्थ कॉलेज की प्रोवोस्ट (Provost) भी हैं जो एक प्रशासनिक पद होता है.
6 – उषा वेंस के पिता कृष चिलुकुरी सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी (San Diego State University) में इंजीनियरिंग के प्रोफ़ेसर हैं. वो वहां एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पढ़ाते हैं.
7 – उषा वेंस ने अमेरिका की प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी (Yale University) से लॉ की पढ़ाई की है. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ केम्ब्रिज (University of Cambridge) से फ़िलॉसोफ़ी में मास्टर्स की डिग्री ली है.
8 – उषा वेंस क़ानूनी पेशे में हैं. वो अमेरिका की एक बड़ी कंपनी में एक प्रतिष्ठित लिटिगेटर (Litigator) हैं.
9 – उषा वेंस और जे डी वेंस की मुलाकात येल लॉ स्कूल (Yale Law School) में हुई. दोनों ने 2014 में शादी की. शादी हिंदू रीति से भी हुई. उनके तीन बच्चे हैं – इवान, विवेक और मीराबेल (Ewan, Vivek,Mirabel.
10 – वेंस परिवार अमेरिका के ओहायो प्रदेश में सिनसिनाटी (Cincinnati) शहर में रहता है. जे डी वेंस वहां से वर्ष 2022 में सेनेट के लिए चुने गए. वर्ष 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनाया.