जोरदार तेजी के बाद शेयर बाजार बंद, निफ्टी 24300 के पार; अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी उछाल

सोमवार 28 अप्रैल को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1,005 अंक (1.27%) की तेजी के साथ 80,218 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 289 अंक (1.20%) की तेजी रही, ये 24,328 पर बंद हुआ. बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयर्स में तेजी रही. वहीं FMCG और IT शेयर्स पर दबाव देखने को मिला. इससे पहले 25 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 589 अंक (0.74%) गिरकर 79,212 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 207 अंक (0.86%) गिरावट रही, ये 24,039 पर बंद हुआ. लेकिन सोमवार को शेयर बाजार ने जोरदार वापसी की. 

बढ़त के साथ ही खुले बाजार

सोमवार सुबह मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में खरीदारी देखी गई. सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्स 400.7 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 79,613.28 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 88.65 अंक या 0.37 प्रतिशत चढ़कर 24,128.00 पर था.

निफ्टी बैंक 347.85 अंक या 0.64 प्रतिशत बढ़कर 55,011.90 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 230.80 अंक या 0.43 प्रतिशत की बढ़त के बाद 53,801.00 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 28.55 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के बाद 16,518.65 पर था.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी उछाल

सोमवार 28 अप्रैल, 2025 को अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला. 

  • अदाणी एंटरप्राइजेज ₹2,369.80 पर बंद हुआ, जिसमें ₹15.50 (0.66%) की मामूली बढ़त देखी गई.
  • अदाणी ग्रीन एनर्जी ने ₹941.00 पर कारोबार समाप्त किया, जो ₹28.45 (3.12%) की वृद्धि प्राप्त की.
  • अदाणी टोटल गैस ₹617.00 पर बंद हुआ, जिसमें ₹17.00 (2.83%) का इजाफा हुआ.
  • अदाणी पोर्ट्स का क्लोजिंग प्राइस ₹1,209.90 रहा, जो ₹16.90 (1.42%) की बढ़त दिखाता है.
  • अदाणी पावर ₹552.75 पर बंद हुआ, जिसमें ₹3.40 (0.62%) की मामूली वृद्धि हुई.
  • अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ₹925.30 पर बंद हुआ, जिसमें ₹10.95 (1.20%) की बढ़त दर्ज की गई.
     

विश्लेषकों के अनुसार, बाजार मजबूती के साथ खुलने के लिए तैयार थे, जैसा कि गिफ्ट निफ्टी के रुझानों से संकेत मिलता था, जो निफ्टी के लिए लगभग 110 अंकों का गैप-अप दिखाते हैं. यह सकारात्मक रुख शुक्रवार के अस्थिर सत्र के बाद आया, जहां भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 0.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए.

अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 0.05 फीसदी बढ़कर 40,113.50 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.74 फीसदी चढ़कर 5,525.21 पर और नैस्डैक 1.26 फीसदी बढ़कर 17,382.94 पर बंद हुआ.एशियाई बाजारों में केवल चीन को छोड़कर जकार्ता, बैंकॉक, सोल, हांगकांग और जापान हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.