कहां गायब हो गए पाक सेना चीफ जनरल मुनीर, पाकिस्तान में क्यों मचा है हड़कंप

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर “देश छोड़कर भाग गए हैं” और सोशल मीडिया पर हैशटैग और मीम्स की बाढ़ आ गई है. रिपोर्टस् में दावा किया गया है कि नई दिल्ली के कूटनीतिक हमले के बाद जनरल मुनीर गायब हो गए हैं. इन अपुष्ट रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख या तो अपने परिवार के साथ देश छोड़कर भाग गए हैं या रावलपिंडी में एक बंकर में छिपे हुए हैं, जबकि देश के राजनीतिक नेताओं ने भारत के खिलाफ़ अपनी बयानबाजी दोगुनी कर दी है.
जैसे ही मुनीर के ठिकाने के बारे में ऑनलाइन चर्चा तेज़ हुई, माइक्रोब्लॉगिंग साइट प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर हैशटैग #MunirOut ट्रेंड करने लगा, जिसमें सीमा के दोनों ओर के उपयोगकर्ता पिछले कुछ दिनों में मीडिया में पाकिस्तान के सेना प्रमुख की अनुपस्थिति पर सवाल उठा रहे थे.
हालांकि, जैसे ही चर्चा तेज हुई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए जनरल मुनीर की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ 26 अप्रैल को एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए एक तस्वीर पोस्ट की.
हालांकि, जैसे ही चर्चा तेज हुई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्थिति स्पष्ट करते हुए जनरल मुनीर की प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ 26 अप्रैल को एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट की टाइमिंग और उसमें तारीख के स्पष्ट उल्लेख पर सवाल उठाए. एक यूजर ने तो इसे “एआई द्वारा जनरेटेड झूठी तस्वीर” तक कह दिया, जो सेना प्रमुख की अनुपस्थिति की अटकलों का खंडन करने के लिए पोस्ट की गई थी.