राफेल, मिराज, जगुआर… गंगा एक्सप्रेस-वे पर होगा कुछ ऐसा थर्राएगा पाकिस्तान

Air show on Ganga Expressway: पहलगाम हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है. दोनों देशों की सेना अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. इस बीच शुक्रवार 2 अप्रैल को भारतीय वायु सेना कुछ ऐसा करने जा रही है, जो होगा तो यूपी में, लेकिन इसकी गूंज पाकिस्तान तक सुनी जाएगी. दरअसल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना अपना दम दिखाने वाली है. गंगा एक्सप्रेस-वे पर एयर फोर्स का एयर शो दो मई को होना है. इस एयर-शो में राफेल, मिराज, जगुआर जैसे लड़ाकू विमान इस एक्सप्रेस-वे पर लैंड करेंगी. 

एयर शो से एक दिन पहले बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेस-वे का दौरा किया. उन्होंने यहां की सभी तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ वायुसेना के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.  

रनवे की तरह होगा एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल

बताया गया कि पहली बार गंगा एक्सप्रेस-वे पर एयर शो होगा. वायुसेना के सबसे एडवांस फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स को टेकऑफ और लैंड कराया जाएगा. इसमें राफेल से लेकर जगुआर और मिराज जैसे लड़ाकू विमान शामिल होंगे. इस एयर शो के बहाने इमरजेंसी में इस एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल रनवे की तरह हो सकता है. 

गंगा एक्सप्रेस-वे पर 3.50 किमी लंबी हवाई पट्टी

योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का दौरा किया था. इस दौरे में उन्होंने 3.50 किलोमीटर लंबी आधुनिक हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था. यह देश की पहली ऐसी पट्टी होगी, जहां वायुसेना के लड़ाकू विमान दिन-रात लैंडिंग कर सकेंगे

फाइटर प्लेन यहां पूर्वाभ्यास भी कर सकेंगे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 

एयरफोर्स की टीम शाहजहांपुर पहुंच चुकी है

एयर फोर्स की टीम शाहजहांपुर पहुंच चुकी है. वायु सेना ने ने हवाई पट्टी को अपने अधिकार क्षेत्र में ले लिया है. एयरफोर्स के जवान और यूपीडा से जुड़े अधिकारी इस एयर शो के संचालन में जुटे हैं. सूत्रों के मुताबिक़ एयर शो का आयोजन दिन और रात दोनों समय किया जाएगा. 

नाइट लैंडिंग की सुविधा की भी होगी टेस्टिंग

इससे एयर स्ट्रिप की नाइट लैंडिंग की सुविधा का टेस्ट होगा. एयर शो में फाइटर जेट्स टेस्टिंग के लिए एयर स्ट्रिप पर एक मीटर ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे. इसके बाद फाइटर जेट्स एयर स्ट्रिप पर लैंड और ऑफ भी करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक फिर इसका रिपीट शो होगा. फाइटर जेट्स बरेली एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरेंगे.

एयर शो में उड़ान भरने वाले फाइटर जेट

  • राफेल: आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और लंबी दूरी की मिसाइल से लैस, यह विमान सभी मौसम में ऑपरेशन की क्षमता रखता है.
  • SU-30 MKI: भारत-रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह ट्विन-सीटर फाइटर लंबी दूरी तक स्ट्राइक करने में सक्षम है. ये ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है.
  • मिराज-2000: यह फ्रेंच विमान है. यह विमान हाई-स्पीड डीप स्ट्राइक में दक्ष है.
  • मिग-29: यह तेज गति, ऊंची उड़ान और राडार को चकमा  वाला लड़ाकू विमान है.
  • जगुआर: यह ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन में प्रयोग होने वाला सटीक स्ट्राइक विमान है.
  • C-130J सुपर हरक्यूलिस: यह भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट फोर्स की तैनाती, आपदा राहत और रेस्क्यू मिशन में प्रमुख भूमिका निभाता है.
  • MI-17 V5 हेलिकॉप्टर: सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल रिलीफ भेजने में काम आता है

यूपी में 4 एक्सप्रेस-वे जिसपर एयर स्ट्रिप की सुविधा

मालूम हो कि यूपी में चार एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप की सुविधा है. गंगा एक्सप्रेसवे यहॉं का  चौथा एक्सप्रेसवे है, जिस पर एयर स्ट्रिप की सुविधा है. इसके अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल  एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक एक एयर स्ट्रिप है, जो युद्ध और आपात स्थिति में भारतीय वायु सेना के काम आ सकता है.