उठाएंगे निर्णायक कदम… पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत का रुख शुरू से ही सख्त रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इसे लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि हम आतंकियों की मदद करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाए जाएंगे. पीएम मोदी ने ये बातें शनिवार को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात के बाद कही.
पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 38 वर्षों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. उनकी इस यात्रा से न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है बल्कि भारत और अफ्रीकी साझेदारी को भी बल मिल रहा है.
उठाएंगे निर्णायक कदम… पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 38 वर्षों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. इस दौरान ही पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया.
- Edited by:समरजीत सिंह
- देश
- मई 03, 2025 17:29 pm IST
- Published Onमई 03, 2025 14:37 pm IST
- Last Updated Onमई 03, 2025 17:29 pm IST
Read Time:2 mins
पीएम मोदी ने कहा पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों को नहीं छोड़ा जाएगा
नई दिल्ली:
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत का रुख शुरू से ही सख्त रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर इसे लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि हम आतंकियों की मदद करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाए जाएंगे. पीएम मोदी ने ये बातें शनिवार को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात के बाद कही.
पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 38 वर्षों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. उनकी इस यात्रा से न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है बल्कि भारत और अफ्रीकी साझेदारी को भी बल मिल रहा है.
इस संयुक्त प्रेस वक्तव्य के दौरान पीएम मोदी ने बीते दिनों हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए अंगोला का धन्यवाद करते हैं.
भारत ने पाकिस्तान से बंद किया व्यापार
आपको बता दें कि पीएम मोदी की इस टिप्पणी से कुछ घंटे पहले ही वाणिज्य मंत्रालय ने ये ऐलान किया कि भारत, पाकिस्तान से अब कोई आयात-निर्यात नहीं करेगा. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत पहले डायरेक्ट ट्रेड को बंद किया था. लेकिन अब सरकार ने सभी तरह के इनडायरेक्ट ट्रेड को भी बंद करने का फैसला किया है. भारत सरकार का यह फैसला पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके की तरह है. वाणिज्य मंत्रालय अब उन उत्पादों की सूची भी तैयार कर रहा है जिसे अब भारत से आयात-निर्यात नहीं किया जाएगा.
वाणिज्य मंत्रालय ने इस आदेश को लेकर एक नोटिफिकेश भी जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात-निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. भारत ने पहलगाम हमले के बाद वाघा-अटारी क्रॉसिंग को पहले ही बंद कर दिया था. ये वही एकमात्र रास्ता था जिससे दोनों देशों के बीच कारोबार होता था.