ग्राउंड रिपोर्ट: राजौरी के DC रहे राजकुमार थापा का घर, गाड़ी सब छलनी, पाक के हमले में गई थी जान

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस तनाव का सबसे बड़ा भुक्तभोगी LoC और उसके आस-पास रहने वाले लोग हो रहे हैं. इस बीच 10 मई शनिवार सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई शेलिंग में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (ADDC) राजकुमार थापा (Rajouri DC Rajkumar Thapa) का निधन हो गया. राजकुमार थापा राजौरी के रिहायशी क्षेत्र में स्थित अपने सरकारी आवास पर थे, पाकिस्तान की ओर से हुई शेलिंग में उनका घर और आस-पास का क्षेत्र बुरी तरह से तबाह हो गया. शनिवार को ग्राउंड जीरो पर पहुंची एनडीटीवी की टीम ने उस पूरे इलाके की तस्वीरें कैमरे में कैद की है. जो पाकिस्तान की ओर से हो रही भीषण शेलिंग के सबूत दे रहे हैं.
एक दिन पहले ही डिप्टी सीएम के साथ थे राजकुमार थापा
बताया गया कि राजकुमार थापा लगातार अपने काम में मशगुल थे. सीमा पार से हो रही गोलीबारी के बीच वो लोगों की मदद में जुटे थे. एक दिन पहले ही वो जिले के दौरे के पर आए उपमुख्यमंत्री के साथ थे. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ वीसी से हुई मीटिंग में भी शामिल हुए थे.
जम्मू कश्मीर के सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर राजकुमार थापा के निधन पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि राजौरी से एक दुखद समाचार है. कल ही वो साथ थे और आज उनके घर पर गोलीबारी हुई. उनकी आत्मा को शांति मिले.
शनिवार को राजकुमार थापा के घर पर पहुंची एनडीटीवी की टीम
शनिवार को जब एनडीटीवी की टीम राजौरी स्थित राजकुमार के थापा के सरकारी आवास के पास पहुंची, तो वहां उनके घर की दीवारें के साथ-साथ सरकारी वाहन और आस-पास के घरों की दीवारों पर भी पाकिस्तान की गोलीबारी के सबूत दिखे.
सरकारी गाड़ी, घर की दीवारों पर छर्रें के निशान
राजौरी के एडीडीसी राजकुमार थापा के परिवार के लोग यहां नहीं रहते थे. यहां इनकी सरकारी गाड़ी भी है. राजकुमार थापर के घर, गाड़ी के साथ-साथ आस-पास मौजूद अन्य घरों पर शेलिंग के सबूत मौजूद है. राजकुमार थापा की सरकारी गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
राजकुमार थापा का घर भी शेलिंग का हुआ शिकार
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह धमाके के समय राजकुमार थापा अपने घर पर भी थे. धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले थे. लेकिन धमाके के बाद वो अपने कमरे में वापस चले गए. इसी दौरान राजकुमार थापा के कमरा भी शेलिंग का शिकार हो गया.
थापा के साथ-साथ एक महिला और एक बच्चे की भी मौत
जिस समय एनडीटीवी की टीम वहां पहुंची तो आर्मी के जवान राजकुमार थापा के घर पर मौजूद थे. जांच के कारण उनके घर में जाने की अनुमति नहीं थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो अन्य लोगों की भी यहां मौत हुई है. जिसमें एक बच्चा और एक महिला शामिल है. रात भर यहां ड्रोन अटैक हो रहे थे. जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह किया.