शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन लीक होने से भगदड़, 1 शख्स की मौत का आरोप

यूपी के शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन लीक होने से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के बीच एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उस शख्स की हालत बीमारियों की वजह से खराब थी और वो अंतिम स्टेज पर था. भगदड़ की वजह से उसकी मौत नहीं हुई है. मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन लीक होने के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चल सका है.
हालांकि, राम नरेश नाम के जिस 55 साल के व्यक्ति की मौत हुई है, उनके परिजनों का दावा है कि उनके ऊपर से दो तीन लोग दौड़ गए, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया. मरीज़ के परिजनों ने कहा कि अस्पताल के कर्मचारी आए और बोले कि सब लोग बाहर निकलो गैस लीक हो गई है. इसके बाद सब अपने-अपने मरीज़ लेकर भागने लगे.
शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राकेश कुमार ने बताया कि गैस लीक हुई तो लोग घबराकर भागने लगे. अब स्थिति कंट्रोल में है. सभी मरीजों को वापस अस्पताल के अंदर पहुंचा दिया गया है. भगदड़ से एक शख्स की मौत की बात गलत है. उनकी हालत पहले से ही खराब थी. गैस लीक होने या भगदड़ से उनकी मौत नहीं हुई है.
इस हादसे के बाद अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके तिमारदारों के बीच गुस्सा है. उनका कहना है कि अस्पताल में गैस कैसे लीक हुई और इसके लिए पहले से इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे. अस्पताल की गलती की वजह से मरीजों की जान खतरे में पड़ गई. एक मरीज की जान भी चली गई. अगर और बड़ा हादसा हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता?