आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी न सोचा होगा मोदी से… गुजरात से PM मोदी की ललकार

अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के दाहोद में लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र सहित 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी का ये पहला गुजरात दौरा है, जहां पीएम मोदी ने अपने राज्य को हजारों करोड़ की सौगात दी. गुजरात पहुंचने पर पीएम मोदी का वडोदरा और दाहोद में रोड शो हुआ, इस रोड शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके बाद पीएम मोदी दाहोद में रैली को संबोधित किया. रैली में पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सिंदूर मिटाने वालों का मिटना तय है. यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि ये हम भारतीयों के संस्कारों, हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है.

दाहोद रैली में पीएम की कही बड़ी बातें 

  • आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी सोचा नहीं होगा:  पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कुछ भी किया, क्या भारत चुप बैठ सकता है. क्या मोदी चुप बैठ सकता है. जब कोई हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाएगा, तो उसका भी मिटना तय हो जाता है. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, यह हमारे संस्कारों और भावनाओं की अभिव्यक्ति है. आतंक फैलाने वालों ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना कितना मुश्किल होता है.
  • हमारे शूरवीरों ने कर दिखाया: मोदी ने वह किया जिसके लिए देशवासियों ने मुझे प्रधान सेवक की जिम्मेदारी दी है. मोदी ने अपनी तीनों सेनाओं को खुली छूट दी. हमारे शूरवीरों ने वह कर दिखाया, जो दुनिया ने पिछले कई दशकों से नहीं देखा था. हमने सीमा पार चल रहे आतंक के नौ सबसे बड़े ठिकानों को ढूंढ निकाला. अता-पता पक्का कर लिया और 6 तारीख रात को 22 मिनट में उन्हें मिट्टी में मिला दिया.
  • आज ही के दिन मैंने पीएम पद की शपथ ली: दाहोद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज 26 मई है, 2014 में इसी तारीख को मैंने पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी… सबसे पहले गुजरात के लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया, फिर करोड़ों भारतीयों ने मुझे आशीर्वाद दिया…”
  • भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी ने कहा, “आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं. देश की तरक्की के लिए जो कुछ भी चाहिए वो हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है. भारत आज तेज गति से मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है…आज हम स्मार्ट फोन से लेकर, गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र और दवाओं जैसी चीजें दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं.”
  • लोग कहते थे यहां कुछ नहीं बनेगा: पीएम मोदी ने कहा, “…कुछ समय पहले ही यहां दाहोद के इलेक्ट्रिक इंजन कारखाने का उद्घाटन हुआ है…मैं तीन साल पहले यहां शिलान्यास के लिए आया था. लोग कहते थे कि चुनाव के लिए शिलान्यास किया गया था, उन्होंने कहा कि कुछ नहीं बनेगा. आज हम देख रहे हैं कि यहां पहला इलेक्ट्रिक इंजन बन चुका है, जिसका कुछ समय पहले ही हरी झंडी दिखाई गई है…”
  • पीएम मोदी की लोगों से ये अपील: प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए देश के नागरिकों से होली, दीपावली और गणेश पूजा जैसे त्योहारों के दौरान भारत में बने उत्पाद खरीदने और उपयोग करने का आग्रह किया. हमारे देश की प्रगति के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, वह यहीं भारत में ही बनना चाहिए.