पोते के जन्म के बाद बढ़ा लालू परिवार का कुनबा, यहां जानिए राजद सुप्रीमो के परिवार में कौन-कौन हैं?

पटना:
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का परिवार बिहार की राजनीति में दशकों से प्रभावशाली रहा है. हाल ही में, लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया, जिससे परिवार में आंतरिक कलह और राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
लालू-राबड़ी का राजनीतिक सफर
लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री, ने 1973 में राबड़ी देवी से विवाह किया. राबड़ी देवी ने भी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए.
राजनीतिक गलियारों में अपनी विशेष पहचान बना चुके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्म बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम कुंदन राय और माता का नाम मरछिया देवी था. लालू सात भाई-बहनों में से एक थे और उनके परिवार की जड़ें आज भी इसी गांव से जुड़ी हुई हैं.
- मंगरु यादव: लालू यादव के सबसे बड़े भाई मंगरु यादव थे. उनका परिवार आज भी फुलवरिया गांव में रहता है. पंचायत चुनाव 2021 में उनकी बहू ने मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.
- गुलाब यादव: गुलाब यादव, लालू यादव के दूसरे नंबर के भाई थे. उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं. 2011 में उनका निधन हो गया. वे दमा और हृदय संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. गुलाब यादव भी राजनीति में सक्रिय रहे और फुलवरिया प्रखंड के प्रमुख रह चुके हैं.
- मुकुंद यादव: तीसरे नंबर पर मुकुंद यादव थे, जो पशुपालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे. लालू यादव के साथ रहकर उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की थी. मुकुंद के भी तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. 2013 में 75 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ.
- महावीर यादव:महावीर यादव चौथे नंबर के भाई थे. इनका भी निधन हो चुका है. उनकी पत्नी का नाम गिरजा देवी और उनके तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं.
- गंगोत्री देवी: लालू यादव की इकलौती बहन गंगोत्री देवी थीं, जिनका 2018 में हार्ट अटैक से निधन हो गया. कहा जाता है कि वह अपने छह भाइयों की बेहद लाड़ली थीं. उनके पति का नाम जगधारी चौधरी था.
- लालू प्रसाद यादव: लालू प्रसाद यादव का जन्म 1948 में हुआ. वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रेल मंत्री रह चुके हैं.
- शुकदेव यादव: लालू परिवार में सबसे छोटे भाई शुकदेव यादव हैं, जो आज भी जीवित हैं. वे लालू यादव के इकलौते भाई हैं जो अब तक जीवित बचे हैं.
लालू परिवार की फैमिली ट्री
- लालू और राबड़ी देवी के 9 बच्चे हैं. सात बेटियां और दो बेटे.
- मीसा भारती: सबसे बड़ी बेटी, वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं.
- रोहिणी आचार्य: दूसरी बेटी, 2024 में सारण से लोकसभा चुनाव लड़ीं लेकिन हार गईं.
- चंदा यादव: तीसरी बेटी, उनके पति का नाम विक्रम सिंह विवाहित हैं.
- रागिनी यादव: चौथी बेटी, समाजवादी पार्टी के नेता राहुल यादव से विवाहित हैं।
- हेमा यादव: पांचवीं बेटी, इंजीनियर हैं और दिल्ली के व्यवसायी विनीत यादव से विवाहित हैं.
- अनुष्का यादव (धन्नू): छठी बेटी, हरियाणा के विधायक चिरंजीव राव से उनकी शादी हुई थी.
- राजलक्ष्मी यादव: सबसे छोटी बेटी, पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव से उनकी शादी हुई.
- तेज प्रताप यादव: बड़े बेटे, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री, हाल ही में पार्टी और परिवार से उन्हें निष्कासित कर दिया गया.
- तेजस्वी यादव: छोटे बेटे, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के प्रमुख नेता हैं. उनकी शादी राजश्री यादव से हुई. तेजस्वी यादव के 2 बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा.