पेट की गंदगी साफ करने का रामबाण घरेलू उपाय, बस रात को पानी में मिलाकर पी लीजिए ये 2 चीज

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से पेट की समस्याएं आम हो गई हैं. कब्ज, गैस, पेट भारी रहना और पेट साफ न होना – ये सब परेशानियां पेट में गंदगी जमा होने का संकेत देती हैं. पेट साफ न हो तो शरीर में कई बीमारियां पनपने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि समय-समय पर पेट की सफाई होती रहे. आज हम आपको बताएंगे दो ऐसी चीजों के बारे में, जिन्हें अगर आप रात को पानी में मिलाकर पी लें, तो पेट की गंदगी नेचुरली बाहर निकल जाएगी.
कौन-सी हैं वो दो चीजें?
इन दो चीजों के नाम हैं – त्रिफला चूर्ण और गुनगुना पानी में शहद. ये दोनों चीजें आयुर्वेद में पेट साफ करने के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं. आइए जानते हैं इनके फायदे और उपयोग का तरीका.
1. त्रिफला चूर्ण – पेट की सफाई का आयुर्वेदिक उपाय
त्रिफला चूर्ण तीन औषधीय फलों – हरड़, बहेड़ा और आंवला से मिलकर बना होता है. यह पाचन शक्ति को सुधारता है और आंतों में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है.
कैसे इस्तेमाल करें:
- रात को सोने से पहले 1 चम्मच त्रिफला चूर्ण लें.
- इसे एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाएं.
- चाहें तो स्वाद के लिए थोड़ा शहद मिला सकते हैं.
- इसे धीरे-धीरे पी लें और फिर कुछ न खाएं.
फायदे:
- कब्ज और पेट फूलना दूर करता है
- आंतों की सफाई करता है.
- शरीर को डिटॉक्स करता है.
2. गुनगुना पानी और शहद – सुबह पेट को हल्का करने वाला नुस्खा
अगर आप त्रिफला नहीं लेना चाहते तो एक और आसान उपाय है – गुनगुना पानी में शहद मिलाकर पीना. ये नुस्खा भी पेट को साफ करने और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करता है.
कैसे इस्तेमाल करें:
- रात को सोने से पहले एक गिलास हल्का गर्म पानी लें.
- उसमें 1 चम्मच शुद्ध शहद मिलाएं.
- अच्छे से मिलाकर पी जाएं.
फायदे:
- मेटाबॉलिज्म को तेज करता है.
- कब्ज से राहत देता है.
- पेट की सूजन कम करता है.
- शरीर को अंदर से साफ करता है.
ध्यान देने वाली बातें
- ये उपाय नेचुरल हैं, लेकिन रोजाना इस्तेमाल से ही असर दिखेगा.
- बहुत ज्यादा डोज लेने से बचें, खासकर त्रिफला का.
- अगर आपको कोई गंभीर पेट संबंधी बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
अगर आप पेट की गंदगी को नेचुरल तरीके से साफ करना चाहते हैं, तो त्रिफला चूर्ण या फिर गुनगुना पानी में शहद मिलाकर रात को पीना एक बेहतरीन घरेलू उपाय है. ये दोनों ही शरीर को अंदर से साफ करके आपको हल्का और एनर्जेटिक महसूस कराते हैं। बस कुछ दिन अपनाइए, फर्क खुद महसूस होगा.