केदारनाथ यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए बड़ी ब्रेकिंग, तीन दिन क्यों बंद रहेगी यात्रा,

उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा को 2 से 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को तवज्जों देते हुए यह निर्णय लिया है. दरअसल गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच भूस्खलन, मलबा और पत्थरों के गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पैदल और सड़क मार्ग दोनों ही बाधित हो गए हैं. इन रास्तों पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया है, जिससे यात्रा करना बेहद जोखिम भरा हो गया है.

बाबा के भक्तों पर मौसम की मार

अगले कुछ दिनों भारी बारिश के चलते खतरा और बढ़ सकता है. इसलिए यात्रियों को बताया गया है कि यात्रा 2 से 3 दिन बंद रहेगी. कुछ दिन पहले ही केदार यात्रा को थोड़े वक्त के लिए स्थगित किया गया था. दरअसल मॉनसून के मौसम में बारिश की वजह से जगह-जगह पर भूस्खलन होते रहते हैं, ऐसे खराब मौसम में यात्रा करना जोखिमभरा होता है. इसलिए यात्रा को तब तक रोक दिया जाता है जब तक की रास्ते से मलबा ना हटाया जाए.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. इस बार गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. 22 जुलाई की खबर के मुताबिक चारधाम यात्रा में 39 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है. उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस उपलब्धि के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी.