सबरीमाला मंदिर में सोने के आभूषणों की चोरी वाले मामले में जांच टीम का बड़ा ऐक्शन: मुख्य पुजारी और तांत्रिक गिरफ्तार
केरल के सबरीमाला मंदिर में सोने के आभूषणों की चोरी वाले मामले में हरकत मे आई जांच टीम ने बड़ा ऐक्शन लिया है। भगवान अयप्पा मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी के बाद मंदिर के तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
विभिन्न्न न्यूज़ एजेन्सी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ने एसआईटी द्वारा मुख्य पुजारी और तांत्रिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया
न्यूज़ एजेन्सी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी के अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार के बयानों के आधार पर की गई है। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि राजीवरु के पोट्टी के साथ करीबी संबंध थे और उन्होंने मंदिर में द्वारपालक (रक्षक देवता) की प्लेटों तथा श्रीकोविल (गर्भगृह) के द्वार-फ्रेम की री-प्लेटिंग की सिफारिश की थी।
