बॉलीवुड के गानों पर लिप्सिंग कर मलेशिया की इस महिला ने मचाई धूम, देखिए वीडियो

आजकल सोशल मीडिया पर लिप्सिंग वाली वीडियो शेयर करने का ट्रेंड चल पड़ा है। हर किसी के पास स्मार्टफोन है। उसमें ऐसे-ऐसे मोबाइल ऐप आ गए हैं, जिसके माध्यम से आप किसी भी हस्ती की के डायलॉग पर लिप्सिंग करके अपनी वीडियो बना सकते हैं। लिप्सिंग वाली वीडियो बनाने का शौक सबसे ज्यादा लड़कियों में देखा गया है। एक ऐसी ही वीडियो कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मलेशिया की रहने वाली मीरा जेम्स को बॉलीवुड गानों पर थिरकने और उसपर लिप्सिंग करने का बहुत शौक है। वो अब तक हिदी फिल्मों के कई गानों पर लिप्सिंग करते हुए वीडियो बना चुकी हैं।

मीरा हर वीडियो में पति के साथ कार में बैठकर हिंदी गानों पर शानदार तरीके से लिप्सिंग करती है। उनके वीडियो में दिलचस्प बात यह होती है कि वे धुन के हिसाब से डांस मूवमेंट्स और एक्सप्रेशंस देती हैं। यूट्यूब पर उनकी वीडियो को देखकर लोगों को मजा आ जाता है। लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि उनका पति कार चला रहा है और वो बगल में बैठकर फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के गाने ‘मईया यशोदा’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘बोले चूड़ियां’ से लेकर ‘कोलावरी डी’ जैसे गानों पर लिप्सिंग कर रही हैं। इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ ही जाएगी। मीरा जेम्स ने अपने यूट्यूब चैनल्स पर कई बॉलीवुड गानों पर ऐसे ही परफॉर्म किया है। मीरा ने ‘आ आंटे अमलापुरम’, ‘मोहब्बत की नहीं जाती’ जैसे गानों पर भी उन्होंने वीडियो तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *